किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश

प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड उर्वरक समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख राजू कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:51 PM

वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड उर्वरक समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख राजू कुमार ने की. संचालन बीएओ मोहितचंद्र पासवान ने किया. संबोधित करते हुए प्रखंड राजद अध्यक्ष पवन कुमार राय ने कहा कि प्रखंड में उर्वरक की कमी नहीं है. केवल कृषि विभाग के कर्मचारी सतत निगरानी कर इसे उचित मूल्य पर किसानों को दिलाने का काम करें. प्रखंड भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सह रोहुआ पूर्वी पंचायत के मुखिया अरमान पांडेय ने कृषि समन्वयक को पंचायत में अधिक से अधिक समय किसानों के बीच देने की बात कही. जिला पार्षद हेमंत कुमार ने कहा कि सभी उर्वरक विक्रेता एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष का एक समूह बने. ताकि इसमें पारदर्शिता बनी रहे. कहा कि आज की तारीख में क्षेत्र में यूरिया 45,750 बैग, डीएपी 4174 बैग उपलब्ध है. वहीं, पोटाश 3917, एनपीके 6238 व एसएसपी 1202 बैग उपलब्ध है. सरकारी दर पर किसानों को उर्वरक मिल रहा है. बैठक को पूर्व मुखिया जगदीश राय, पूर्व लोजपा आर. अध्यक्ष राकेश राउत, जेडीयू किसान सेल के अध्यक्ष शम्भू कुमार सिंह, मो. अली इमाम आदि ने संबोधित किया. मौके पर उर्वरक विक्रेता पारसनाथ ठाकुर, चंदेश्वर प्रसाद, संतोष पोद्दार, राजू कुमार, प्रमोद ठाकुर, कृषि समन्वयक मनोज कुमार दत्ता, प्रभात कुमार देव, मुकेश देव, रघुनाथ चौधरी, कृषि सलाहकार शम्स कमर अंसारी, महेश भगत, संजय सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version