23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं की क्षमता को मंच प्रदान करने की है आवश्यकता

महिला कॉलेज में सोमवार को अभाविप द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम प्रमुख प्रिया कुमारी ने किया.

समस्तीपुर : महिला कॉलेज में सोमवार को अभाविप द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम प्रमुख प्रिया कुमारी ने किया. इस शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से डॉ. प्रतिभा कुमारी, प्रो. गीतिका, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा, प्रदेश सह मंत्री अपराजिता सिंह, मेकअप आर्टिस्ट प्रभुता सपरा, विभाग संयोजक अनुपम झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. डा. प्रतिभा कुमारी ने कहा कि परिषद द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर निश्चित तौर पर सराहनीय प्रयास है. इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रा हुनरमंद होकर सशक्त तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे. विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने भगिनी निवेदिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा ने कहा कि भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर छात्राओं में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का मंच है. पिछले वर्ष के शिविर की प्रतिभागी कई छात्राएं आज आत्मनिर्भर हैं. प्रदेश सह मंत्री अपराजिता सिंह ने कहा कि महिला किसी से कम नहीं है. भारत की नारी कभी भी अबला नहीं रही है. मेकअप आर्टिस्ट प्रभुता सपरा ने कहा कि कई छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं करती हैं ऐसे में उन्हें इस प्रकार के कौशल प्रशिक्षण लेकर अपने रुचि के क्षेत्र में नाम करना चाहिए. प्रो. गीतिका ने भगिनी निवेदिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगिनी निवेदिता का व्यक्तित्व हम सभी को प्रेरणा देने वाला है. साल 1895 में स्वामी विवेकानंद के भाषण से प्रभावित होकर भारत आने का उन्होंने फैसला लिया. कार्यक्रम प्रमुख प्रिया कुमारी ने बताया कि इस शिविर में सिलाई, कढ़ाई, संगीत, ब्यूटीशियन, मेहंदी, मिथिला पेंटिंग, योग, पत्रकारिता, व्यक्तित्व विकास, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य, इंग्लिश स्पोकन जैसे 12 विषयों का 20 दिन तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन जिला सहसंयोजक केशव माधव ने किया. मंच संचालन अनुष्का कुमारी ने किया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंटू पांडेय, कोमल कुमारी, कुमकुम रबी, श्रृष्टि, तनिषा, अभिकृति, ज्योति मिश्रा नगर मंत्री शुभम कुमार, सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य, विनीत कुमार, गौरव सिंह, सौरभ कुमार, प्रजा कुमार, कौशल कुमार प्रिंस कुमार, अमन कुमार, अमित झा, अनुकूल पाठक, प्रशांत झा, अभिषेक कोहली, बाजीराव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें