जितवारपुर व मगरदही पीएसएस की बिजली सप्लाई आज रहेगी गुल
शहरी क्षेत्र के लोग इन दिनों बिजली की समस्या झेल रहे हैं. दरअसल मोहनपुर ग्रिड से जितवारपुर सबस्टेशन तक आने वाला 33 केवीए ट्रांसमिशन लाइन काफी पुरानी है
समस्तीपुर : शहरी क्षेत्र के लोग इन दिनों बिजली की समस्या झेल रहे हैं. दरअसल मोहनपुर ग्रिड से जितवारपुर सबस्टेशन तक आने वाला 33 केवीए ट्रांसमिशन लाइन काफी पुरानी है और अब जर्जर हो चुकी है. ट्रांसमिशन तार से लेकर ब्रैकेट, इंसुलेटर सब जर्जर हाल में हैं. कई पोल पर ब्रैकेट अपनी जगह पर नहीं हैं. आये दिन तार टूटना, इंसुलेटर खराब हो जाना बिजली आपूर्ति में बाधक होता है. शहर के समाहरणालय रोड से लेकर कर्पूरी बस स्टैंड परिसर में लगे 11 केवीए पोल पर लगे तार व ब्रैकेट की स्थिति यह है कि हवा चलते ही तार आपस में सटकर स्पार्क करने लगते है और बिजली सप्लाई प्रभावित हो जाती है. ब्रैकेट, इंसुलेटर व तार बदले बिना निर्बाध बिजली आपूर्ति का भरोसा नहीं किया जा सकता है. इधर, एलटी लाइन में लगे दर्जनों ट्रांसफाॅर्मर में स्विच नहीं लगा हुआ है. एलटी लाइन के किसी ट्रांसफार्मर का फ्यूज भी कट जाए, तो सबस्टेशन से पूरी लाइन शटडाउन करानी पड़ती है. वहीं 33 व 11 केवीए तार भी काफी ज्यादा लूज हो गए हैं. अक्सर लूज तार एक दूसरे से टकराने पर स्थिति गंभीर हो जाती है. इधर, एसडीओ शहरी गौरव कुमार ने बताया कि रविवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर 33 केवी जितवारपुर लाइन का निरीक्षण कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा शहरी एक गौतम कुमार एवं मानव बल सुरेश राय के साथ किया गया. सोमवार को 33 केवी जितवारपुर फीडर में मेंटेनेंस का कार्य सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा. इस कारण विद्युत शक्ति उपकेन्द्र जितवारपुर तथा मगरदही से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति उक्त समयावधि में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए 11 केवी फीडरों को बारी-बारी से रोटेशन के आधार पर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है