जन वितरण प्रणाली विक्रेता गिरफ्तार
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की बथुआ बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत सिहमा गांव से जन वितरण प्रणाली विक्रेता अरविंद कुमार पासवान को पुलिस ने शनिवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया.
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की बथुआ बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत सिहमा गांव से जन वितरण प्रणाली विक्रेता अरविंद कुमार पासवान को पुलिस ने शनिवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जन वितरक प्रणाली विक्रेता पर सरकारी खाद्यान्न 412.35 क्विंटल चावल एवं 160.99 क्विंटल गेहूं की कालाबाजारी का आरोप है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार शुभम के बयान पर मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 23/2024 दर्ज की गई थी. गिरफ्तार आरोपित को रविवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है