समस्तीपुर : उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य के साथ प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 को बंद करने के परिप्रेक्ष्य में ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा. इसको देखते हुए दरभंगा से 12 जून से 24 जुलाई, तक चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है. अहमदाबाद से 14 जून से 19 जुलाई तक चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर- प्रयागराज जं-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है. रक्सौल से 15 जून से 20 जुलाई तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी. पुणे से 12 जून से 24 जुलाई, तक चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है