कृषि यांत्रिकीकरण में पूसा अव्वल, 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल

श्रमिकों की बढ़ती समस्या व कृषि कार्य में कम लागत को देखते हुये किसान अब तेजी कृषि यांत्रिकीकरण को अपना रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:16 PM

समस्तीपुर : श्रमिकों की बढ़ती समस्या व कृषि कार्य में कम लागत को देखते हुये किसान अब तेजी कृषि यांत्रिकीकरण को अपना रहे हैं. किसान अब खेती का अधिक से अधिक काम यंत्रों के सहारे करने लगे हैं. यहां तक कीटनाशक, पेस्टीसाइड, माइक्रो न्यूट्रियेन्ट आदि छिड़काव अब ड्रोन के सहायता से करने लगे हैं. सरकार के द्वारा भी कृषि यंत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है. हर वर्ष विभाग लक्ष्य तय करके किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराता है. किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान भी दिये जाते हैं. इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर, क्रॉप रीपर, रोटावेटर सहित कई तरह के यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करा रही है. अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु और सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिये जाते हैं, अन्य किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान दिये जाते हैं. पैक्सों में बने कृषि यंत्र बैंक से भी किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र मिल रहे हैं. जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4651 आवेदन कृषि यांत्रिकीकरण के लिए दिये गये. इसमें किसानों के द्वारा 4096 आवेदन को फाइनलाइज किया गया. 431 से अधिक परमिट निर्गत किया जा चुका है. इसकी कुल राशि 12883400 रुपये हैं. कृषि यांत्रिकीकरण में पूसा प्रखंड जिले में सबसे आगे है. इस प्रखंड में 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है. विभूतिपुर प्रखंड में 74.5 प्रतिशत, बिथान प्रखंड में 26.8 प्रतिशत, दलसिंहसराय प्रखंड में 50 प्रतिशत, हसनपुर प्रखंड में 56.3 प्रतिशत, कल्याणपुर प्रखंड में 68.4 खानपुर प्रखंड में 74.2 प्रतिशत, मोहनपुर प्रखंड में 37.0 प्रतिशत, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 55.1 प्रतिशत, मोरवा प्रखंड में 57.6 प्रतिशत, पटोरी प्रखंड में 96 प्रतिशत, रोसड़ा प्रखंड में 79 प्रतिशत, समस्तीपुर प्रखंड में 74.3 प्रतिशत, सरायरंजन प्रखंड में 49.3 प्रतिशत, शिवाजीनगर प्रखंड में 56 प्रतिशत, सिंघिया प्रखंड में 63.6 प्रतिशत, ताजपुर प्रखंड में 91.6 प्रतिशत, उजियारपुर प्रखंड में 61.8 प्रतिशत, विद्यापतिनगर प्रखंड में 81.7 प्रतिशत तथा वारिसनगर प्रखंड में 60.8 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है.

किस प्रखंड में कितने किसानों ने दिये आवेदन

विभूतिपुर प्रखंड में 250, बिथान प्रखंड में 63, दलसिंहसराय प्रखंड में 184, हसनपुर प्रखंड में 212, कल्याणपुर प्रखंड में 754, खानपुर प्रखंड में 419, मोहनपुर प्रखंड में 36, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 168, मोरवा प्रखंड में 165, पटोरी प्रखंड में 57, पूसा प्रखंड में 232, रोसड़ा प्रखंड में 195, समस्तीपुर प्रखंड में 236, सरायरंजन प्रखंड में 202 , शिवाजीनगर प्रखंड में 417, सिंघिया प्रखंड में 92, ताजपुर प्रखंड में 95, उजियारपुर प्रखंड में 312, विद्यापतिनगर प्रखंड में 88 व वारिसनगर प्रखंड में 474 किसानों ने आवेदन दिये.

किस प्रखंड के लिए कितनी राशि

विभूतिपुर प्रखंड के लिए 762800 रुपये, बिथान प्रखंड के लिए 4094400 रुपये, दलसिंहसराय प्रखंड के लिए 695200 रुपये, हसनपुर प्रखंड के लिए 468600 रुपये, कल्याणपुर प्रखंड के लिए 1401200 रुपये, खानपुर प्रखंड के लिए 884200, मोहनपुर प्रखंड के लिए 139800 रुपये, मोहिउद्दीननगर प्रखंड के लिए 784000 रुपये, मोरवा प्रखंड के लिए 563200 रुपये, पटोरी प्रखंड के लिए 555400 रुपये, पूसा प्रखंड के लिए 123400 रुपये, रोसड़ा प्रखंड के लिए 591200 रुपये, समस्तीपुर प्रखंड के लिए 475400 रुपये, सरायरंजन प्रखंड के लिए 591200 रुपये, शिवाजीनगर प्रखंड के लिए 1035200 रुपये , सिंघिया प्रखंड के लिए 1012200 रुपये, ताजपुर प्रखंड के लिए 399400 रुपये, उजियारपुर प्रखंड के लिए 775200 रुपये, विद्यापतिनगर प्रखंड के लिए 435200 तथा वारिसनगर प्रखंड के लिए 781200 रुपये आवंटित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version