Samastipur News : सोनपुर मंडल के सभी यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर डायनेमिक क्यूआर डिवाइस को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया चल रही है. इस डिवाइस का सफल ट्रायल सोनपुर, हाजीपुर एवं मुजफ़्फरपुर स्टेशन पर किया जा चुका है. इससे टिकट काउंटर पर यात्रियों को क्यूआर कोड करके स्कैनिंग से भुगतान की सुविधा मिलेगी. ज्यादा किराये के भुगतान और छुट्टे की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. डिजिटल भुगतान से पारदर्शिता के साथ समय की भी बचत होगी. सोनपुर मंडल के 68 रेलवे स्टेशन पर 256 क्यूआर कोड डिवाइस लगाई जायेगी. बताते चलें कि टिकट काउंटर पर बुकिंग कर्मचारी कंप्यूटर से जैसे ही टिकट का पैसा जनरेट करेगा, डायनामिक क्यूआर डिवाइस पर भुगतान की राशि वाला क्यूआर कोड आ जायेगा. उसे स्कैन करते ही यात्री के मोबाइल पर भुगतान करने का विकल्प सामने आ जायेगा और अपना पिन डालकर वह सीधे भुगतान कर सकेंगे. इससे पारदर्शिता के साथ समय की बचत होगी, गलती की गुंजाइश नहीं होगी, कम-ज्यादा किराया लेने, छुट्टे की समस्या से भी निजात मिल जायेगी. टिकट काउंटर पर यात्रियों को टिकट का भुगतान करने को यूपीआइ (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस- यानी पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि माध्यम से भुगतान) आइडी टाइप करने, धन राशि को मैनुअली डालने, आइडी लिखने में गलती और गलत ट्रांजेक्शन होने की समस्या अब नहीं होगी. इस नई व्यवस्था से नकदी को एकत्रित करना और उसके मिलान की समस्या व रेल कर्मियों की परेशानी भी खत्म हो जायेगी. कम समय से यात्रियों को टिकट मिल जायेगा. लाइनें नहीं लगेंगी. विदित हो कि रेल यात्रियों को टिकट किराया भुगतान करने के लिए यूटीएस मोबाइल एप, एटीवीएम, क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा पहले से उपलब्ध है. इस नई डिवाइस लग जाने के बाद भी पहले की तरह कैश एवं कैसलेस दोनों की सुविधा टिकट काउंटरों पर उपलब्ध रहेगी.
Samastipur News :बगैर टिकट यात्रियों से मंडल को अर्जित हुई 20.34 करोड़ की राशि
समस्तीपुर : इस वर्ष 2024 -25 के 6 अगस्त तक समस्तीपुर मंडल ने बिना टिकट, उचित प्राधिकार के कुल 2.82 लाख मामलों से जुर्माने के रूप में 20.34 करोड़ की राशि रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुई. 6 अगस्त को बिना टिकट यात्रा के 2285 मामलों से 15.47 लाख का रेल राजस्व हुआ प्राप्त किया गया. समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरुत्साहित किया जा सके. यात्रियों को जागरूक करने के लिये एवं बेटिकट चलने वाले यात्रियों को निरुत्साहित करने के लिए टिकट जांच अभियान अभी जारी रहेगा. सुबह 6.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम जिसमे लगभग 241 टिकट जांचकर्मी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. जिसमें बिना टिकट बिना उचित प्राधिकार के 2285 मामलों से जुर्माने के रूप में 15.47 लाख की राशि प्राप्त हुई. इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गयी थी.