थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल

जिले के बिथान प्रखंड में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को एक संयुक्त आवेदन देकर स्थानीय लरझाघाट थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाये है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:01 AM

समस्तीपुर: जिले के बिथान प्रखंड में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को एक संयुक्त आवेदन देकर स्थानीय लरझाघाट थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाये है. आवेदन में प्रखंड प्रमुख समेत कई पंचायत समितियों के भी हस्ताक्षर है. एसपी को भेजे आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि लरझा घाट थाना क्षेत्र में कई तरह के अवैध काम करनेवाले गिरोह सक्रिय हैं. अवैध खनन करने वालों से टैक्स वसूला जा रहा है. वहीं आमलोगों को तरह- तरह से पुलिस परेशान करती है. थानाध्यक्ष की कार्यशैली से स्थानीय ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, ग्रामीणों ने एसपी से पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पुलिस अधीक्षक को आवेदन करने वालों में स्थानीय प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, आमिर, बजरंग यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी, संतोष कुमार समेत करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शामिल हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष से मोबाइल संपर्क करने पर उनके अवकाश में होने की बात कही गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version