15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8567 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, मेंटल एबिलिटी से जुड़े प्रश्नों ने छकाया

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश करने को लेकर जिले स्तर पर आयोजित 29 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई.

समस्तीपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश करने को लेकर जिले स्तर पर आयोजित 29 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई. पूर्व से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा के हॉल में प्रवेश करने से पहले मुख्य द्वार पर ही जांच की गयी. परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ को लेकर प्रशासन की भी चौकसी रही. हालांकि, शांतिपूर्ण परीक्षा होने से किसी तरह की कहीं कोई समस्या नहीं आई. शनिवार को मौसम ने भी साथ दिया इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में काफी सहूलियत हुई. बता दें कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए थे. सुबह से हीं छात्र छात्रा अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे. बता दें कि पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. सफल होने के बाद नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लेते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में कक्षा छह में बच्चों का चयन होना है.

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जायेंगे

परीक्षार्थियों ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे. कुल 80 सवाल 100 अंकों के पूछे गए थे. मेंटल एबिलिटी टेस्ट से जुड़े 40 सवाल 50 अंक के, अरिथमेटिक टेस्ट में 20 सवाल 25 अंक के तथा लैंग्वेज टेस्ट में भी 20 सवाल 25 अंक के पूछे गए. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जायेंगे. प्रश्न पत्र साधारण थे लेकिन मेंटल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न काफी कठिन थे. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ली गयी. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत 23440 के विरुद्ध 14873 सम्मिलित हुए और 8567 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें