समस्तीपुर जंक्शन पर लगेगा क्विक वाटरिंग सिस्टम

ट्रेनों के कोचों में त्वरित रूप से पानी भरने के लिए पूर्व मध्य रेल के 12 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:23 PM

समस्तीपुर : ट्रेनों के कोचों में त्वरित रूप से पानी भरने के लिए पूर्व मध्य रेल के 12 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है. स्टेशन पर ट्रेनों के न्यूनतम दस मिनट तक ठहराव होने पर ट्रेनों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए त्वरित जल प्रणाली बहुत ही उपयोगी संयंत्र है. त्वरित जल प्रणाली की डिस्चार्ज दर अधिकतम 200 लीटर/मिनट है जिसे आवश्यकतानुसार समायोजित किया जा सकता है. वर्तमान में पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद मंडल के धनबाद, बरकाकाना, चोपन व नेसुबो गोमो स्टेशन, दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर व बरौनी रेलवे स्टेशन व समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सहरसा, जयनगर एवं नरकटियागंज रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है. अलावा पूर्व मध्य रेल के कुल 12 स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली की स्वीकृति प्राप्त है और कार्य प्रगति पर है. जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. दानापुर मंडल के बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, इसलामपुर, बख्तियारपुर, किऊल एवं राजगीर, धनबाद मंडल के सिंगरौली, पं दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया व समस्तीपुर मंडल के सहरसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3, 4 और 5 व समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर त्वरित जल प्रणाली की लगाने की स्वीकृति प्राप्त है. इसके अतिरिक्त समस्तीपुर मंडल के सीतामढ़ी और सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी रेलवे स्टेशनों के लिए त्वरित जल प्रणाली की सुविधा भी प्रस्तावित है. विदित हो कि त्वरित जल प्रणाली के उपयोग से न केवल पानी की बर्बादी पर नियंत्रण हो पाया है बल्कि काफी कम समय में ट्रेन के कोचों में पानी भरा जा रहा है. पानी की बर्बादी पर रोक लगने से जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में यह प्रणाली काफी उपयोगी साबित हो रही है. त्वरित जल प्रणाली में तीन उच्च दबाव वाले पंप शामिल हैं जो प्लेटफॉर्म पर हाइड्रेंट को पानी की आपूर्ति करते हैं. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस संयंत्र के संचालन के लिए इसमें अग्रिम स्वचालन और नियंत्रण प्रणाली भी है जिसमें पंपों की क्रमिक शुरूआत के साथ-साथ प्रत्येक पंप के लिए परिवर्तनशील गति नियंत्रण शामिल हैं. इस सिस्टम का कंट्रोल रिमोट ऑपरेशन के लिए मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version