raashtreey lok adaalat: National Lok Adalat:
दलसिंहसराय : सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का समारोहपूर्वक उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय, एसडीजेएम सह समिति के सचिव काजल सोनावाला, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद, एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर ने संयुक्त रूप से किया. संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय ने कहा कि छोटे समनीय वादों को लेकर न्यायार्थी कोर्ट का चक्कर लगाते हैं और शारीरिक आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होते हैं. लोक अदालत के माध्यम से वादों को निबटारा करने समय व रुपये की बचत होती है. इसलिए समनीय वादों का निबटारा कर न्यायार्थी खुशीपूर्वक अपने घर जायें और जो रुपये और समय कोर्ट आने जाने में लगता है उसे अपने बच्चे को भरणपोषण व पढ़ाई में खर्च कर एक योग्य नागरिक बनायें. एसडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि लोक अदालत में न वकील फी ओर न ही किसी भी तरह का न्यायिक शुल्क लगता है. दोनों पक्षों के सहमति के आधार पर वादों का निबटारा किया जाता है. न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद, एसडीजेएम काजल सोनावाला, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, एसडीपीओ मनिन्द्र कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद समीर ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन एसडीजेम सह समिति के सचिव काजल सोनावाला ने किया. मौके पर अधिवक्ता संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, उषा वर्मा, सुरेश प्रसाद महतो, लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा, संगीता झा, पीएलवी जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, संजीत कुमार, मो. जकारिया, अमित कुमार, राम बाबू पासवान, सुभाष कुमार ने भी सहयोग किया.raashtreey lok adaalat: National Lok Adalat: सफलता के लिए बनाये गये तीन बेंच
लोक अदालत की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए तीन पीठ का गठन किया गया. इसमें पीठ सं 1 के पीठासीन पदाधिकारी सह एडीजे शशिकांत राय थे. बेंच नंबर 2 के पीठासीन पदाधिकारी सह एसडीजे एम काजल सोनावाला थे. बेंच नंबर 3 के पीठासीन पदाधिकारी सह न्यायिक दंडाधिकारी निभा आनंद थे. इसमें 263 वादों में 4967363 रुपये की वसूली की गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है