17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur-Rosra News:बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार आवश्यक : डॉ राजभूषण

मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से कहा कि पढ़ाई और शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार बहुत आवश्यक है.

रोसड़ा : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर फुलवरिया के वंदना सभागार में राधा कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से कहा कि पढ़ाई और शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार बहुत आवश्यक है. संस्कार के अभाव में आजकल के बच्चे नशा का सेवन कर गलत राह पर जा रहे हैं. जिसकी जवाबदेही माता-पिता एवं अभिभावकों पर है. बच्चे मोबाइल के दुरुपयोग के कारण दिग्भ्रमित हो रहें हैं. उन्होंने अच्छा इंसान बनने की सलाह दी. कहा कि शिक्षा और संस्कार प्रदान करने के क्षेत्र में विद्या भारती एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब का उदाहरण देते हुए कहा कि अभाव के बीच पढ़ने वाले बच्चे ही जीवन में उच्च शिखर तक पहुंचते हैं. उन्होंने बांग्लादेश, पाकिस्तान एवं सीरिया की चर्चा करते हुए कहा कि वहां रह रहे हिंदू अपना जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लगातार हिंदुओं के अस्तित्व को बचाने के लिए प्रयास कर रही है. डॉ चौधरी ने विद्यालय के अध्यक्ष होने पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि वे विद्या भारती के सभी विद्यालय को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इस स्कूल को मॉडल बनाने का भरोसा दिलाया. भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेने एवं परेशानियों से नहीं घबराने की सलाह दी. कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म ही कारागार में हुआ, इससे कठिन परिस्थिति क्या हो सकती है. लोगों में क्षमा करने की प्रवृति होनी चाहिए. इस अवसर पर रूप सज्जा कार्यक्रम में शामिल छोटे छोटे बाल स्वरूप राधा एवं कृष्ण पर आधारित मनमोहक नृत्य एवं झांकी देख सभी प्रसन्न होकर झूमने लगे. डॉ चौधरी समेत अन्य अतिथियों ने राधा कृष्ण रूप को आरती करते हुए माखन, मिश्री एवं दही का भोग दिया. भिन्न भिन्न कक्षाओं की बहनों ने गोपी बन कर एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे निजेश कुमार द्वारा प्रदत्त डॉक्टर चौधरी ने बच्चों के बीच चाचा चौधरी नामक पुस्तक बच्चों के बीच वितरण किया उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया अध्यक्षता प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा ने की. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के अलावा समिति सदस्य महादेव ठाकुर, एसके पप्पू, विनोद देव, डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह, हरिओम लाल, जय प्रकाश वर्मा, बेगूसराय विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया. संचालन मीना कुमारी ने की. मौके पर सुंदरी देवी स्कूल के अध्यक्ष विनोद कुमार, विकास कुंवर, नीरज सिंह, राकेश कुमार सिंह, आचार्य रमेश नायक, सुमन कुमार, अभिराम, पंकज कुमार, गौरव कुमार, राज कुमार, प्रकाश चंद्र नायक, नूतन देवी, छाया कुमारी, अर्चना कुमारी, अरुण झा, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें