24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैगिंग से छात्र-छात्राओं में होता है आत्महीनता का बोध : डीएसपी

शहर के रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में एंटी रैगिंग साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दलसिंहसराय: शहर के रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में एंटी रैगिंग साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आये अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया. वहीं स्वागत गीत अर्चना, मेघा व संगीता द्वारा प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने रैगिंग को शिक्षक संस्थानों के लिए अभिशाप बताते हुए इसे एक अमानवीय प्रथा बताया. उन्होंने कहा कि इससे शैक्षिक संस्थान एवं समाज में अनुशासनहीनता बढ़ती है. रैगिंग के शिकार छात्र छात्राओं में जहां आत्महीनता का बोध होता है,वहीं कई छात्र आत्मघाती निर्णय लेने पर भी विवश हो जाते हैं.वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि एंटी रैगिंग अभियान से विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा होने के साथ साथ उनमें भाईचारा एवं मित्रता की भावना बढ़ेगी.इस क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षु छात्र अध्यापक व अध्यापिकाओं को एंटी रैगिंग की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय के प्रशिक्षु काजल, अनुभवी, रूपा एवं पल्लवी द्वारा ””फिर भी दिल है हिंदुस्तानी”” शीर्षक गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं शालिनी कुमारी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम दौरान आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रशिक्षुओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. संचालन डॉ. निर्मल कुमार चंचल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में डॉ. सविता कुमारी, सत्यम, उमा शंकर चंदन, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, सर्वेश सुमन, अनिल कुमार प्रभात, नीलम कुमारी, ऑफिस सुपरिटेंडेंट पल्लव पारस, मीडिया इंचार्ज रूपक कौशल, रश्मि रोजी, दिनेश मिश्रा, अजय शर्मा, संतोष सुमन, श्वेता कर्ण, किरण चौधरी सहित बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें