मंडल कारा में छापेमारी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस- प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह दुधपुरा स्थित मंडल कारा में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:50 PM

समस्तीपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस- प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह दुधपुरा स्थित मंडल कारा में छापेमारी की. हालांकि, कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार और एएसपी संजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस व अधिकारियों ने मंडल कारा के अंदर प्रत्येक वार्डों में गहनता से जांच की. एएसडीएम और एएसपी ने कारा अस्पताल, महिला वार्ड, रसाेईघर, मुलाकाती कक्ष, सीसीटीवी कैमरा, रौशनी, अलार्म समेत साफ- सफाई व्यवस्था की जांच की. इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा मंडल कारा अस्पताल में मरीजों की देखभाल और व्यवस्था की जांच की. अचानक हुई कार्रवाई से बंदियों में हड़कंप मच गया था. सुबह साढे़ पांच से साढे छह बजे तक करीब एक घंटे तक छापेमारी की गई. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मंडल कारा में छापेमारी की गई. प्रत्येक वार्डों में गहनता से जांच की गई है. हालांकि, कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. छापेमारी में सदर डीएसपी टू विजय कुमार, काराधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह समेत आसपास के कई पुलिस थानों के थानाध्यक्ष व सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version