दलसिंहसराय के कोनैला स्थित उपकारा में हुई छापेमारी
स्थानीय कोनैला स्थित उपकारा में शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान वार्डों की तलाशी ली गयी.
दलसिंहसराय : स्थानीय कोनैला स्थित उपकारा में शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान वार्डों की तलाशी ली गयी. साथ ही, रसोइघर से लेकर उपकारा के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया. हालाांकि, इस दौरान उपकारा परिसर से किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद होने की सूचना नहीं है. परंतु अचानक पदाधिकारियों के उपकारा परिसर में पहुंचे और तलाशी लिये जाने से अंदर बंद बंदियों व ड्यूटी पर तैनात कर्मियों में हड़कंप सा मच गया. जानकारी मिली है कि जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी व एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोनैला स्थित उपकारा में छापेमारी की गयी. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी वार्डों की गहनता से तलाशी ली गई. साथ ही वार्ड में रह रहे सभी कैदियों से पूछताछ भी की गई. इस दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. न हीं किसी बंदी की ओर से उपकारा प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं में किसी तरह की कोताही बरते जाने की शिकायत ही की गयी. मौके पर जेल के पदाधिकारी सहित कई पुलिस बल मौजूद थे. ज्ञात हो कि समय-समय पर डीएम की ओर से उपकारा समेत मंडल कारा में छापामारी करायी जाती रही है. इसे उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है