Samastipur News: पटाखों दुकानों पर छापेमारी, एसडीओ ने शुरू की कार्रवाई

Samastipur News: Raid on firecracker shops, SDO started action

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:53 PM

Samastipur News: Raid on firecracker shops, SDO started action: पटाखा की दुकान लगाने के लिए हाउसिंग बोर्ड मैदान को किया गया चिन्हित, बिना लाइसेंस पटाखा बिक्री पर रोक

Samastipur News: Raid on firecracker shops, SDO started action: समस्तीपुर: शहर में अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन का शिकंजा करने लगा है. रविवार को स्थानीय पुलिस टीम के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने शहर में दर्जनों पटाखा दुकान में छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानों में निर्धारित मानदंड का अनुपालन नहीं किया जा रहा था. एसडीओ ने संबंधित दुकानदारों को मापदंड का अनुपालन करने की सख्त चेतावनी दी, अन्यथा दुकान बंद का निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से पटाखा दुकानदारों में हड़कंप मच गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शहर व कस्बे के भीतर सघन आबादी में पटाखा की बिक्री पर रोक है. जिला प्रशासन की ओर से दुकानदारों को पटाखा बेचने के लिए शहर के जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान को चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि खुदरा व्यवसाय के लिए अस्थाई तौर पर दुकानदारों को लाइसेंस दिया जाएगा. अबतक छह दुकानदारों ने इसके लिए आवेदन दिया है. वहीं स्थाई रूप से लाइसेंस लेने के लिए डीएम के यहां आवेदन करना होगा. पटाखे के सभी स्थाई दुकानों के पास फायर ब्रिगेड को तैनात किया जाएगा. फायर ब्रिगेड को सभी अग्निशमन यंत्र को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. जरूरत होने पर अग्निशमन यंत्रों की मरम्मत भी कराई जाएगी.

Samastipur News: Raid on firecracker shops, SDO started action:नियमपूर्वक ही दुकानदार पटाखा की बिक्री कर सकते हैं.

नियमपूर्वक ही दुकानदार पटाखा की बिक्री कर सकते हैं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने पटाखा दुकानदारों को जल्द ही दुकान का अनुज्ञप्ति अद्यतन करवा कर अद्यतन अनुज्ञप्ति रखने, मानदंड का अनुपालन करने, स्टॉक रजिस्टर संधारित एवं अद्यतन रखने का निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ होने के कारण पटाखाें से जानमाल एवं जन स्वाथ्य की क्षति की संभावना बनी रहती है. दुकानदारों के द्वारा सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं किए जाने के कारण भी अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है. इसलिए पटाखा दुकानदारों को सतत निगरानी रखने के लिए नियमित जांच की आवश्यकता को देखते हुए टीम गठित की गई है. एसडीओ ने कहा कि बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी. अवैध ढंग से पटाखा बेचने वाले किसी भी दशा में बच न सकेंगे. उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version