जाले. बोगस मतदान करनेवालों को जबरन पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर ले जाने मामले में कमतौल पुलिस निरीक्षक उदय शंकर के नेतृत्व में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इधर थानाध्यक्ष द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली की खोज की जा रही थी. पूछने पर कमतौल अंचल पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मामले में न्यायालय से बहुत जल्द ही कुर्की-जब्ती का आदेश मिलने वाला है. उसकी पूर्व तैयारी की जा रही है. बता दें कि मामले में देउरा-बंधौली पंचायत निवासी करनैन, तारिक अनवर, रिजवी, जाले निवासी फैजी, फैसल असरफ, रेवढ़ा निवासी सफिउल्ला ऊर्फ चमन, जाले निवासी इस्तेखार, आरसी, मुजक्किर खान, देउरा-बंधौली निवासी मो.अली, शैफुद्दीन, आरजू, मो.शादाब उर्फ छोटू, देवरा निवासी मो. हुसैन, खादिम हुसैन, रेयाज हुसैन, नेसार कुरैशी, जुबैर व उजैर, देवरा-बंधौली पंचायत निवासी सनाउल्लाह, सादिया शेख, सलेहा फातिमा व जीनत परवीन के घर पर 27 नवंबर को इस्तेहार चिपकाया गया है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक कमतौल के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जाले, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कमतौल, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिमरी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष केवटी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिंहवाड़ा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रैयाम, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार तकनीकी कोषांग, सिपाही राम बाबू राय के साथ सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है