Samastipur News:शहर की मिठाई दुकानों में हुई छापेमारी, मिली गड़बड़ियां

Raids in city's sweet shops, irregularities found

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:50 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने मंगलवार को शहर के कई मिठाई दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी में कई गड़बड़ियां मिली है. मिठाई के नमूने के भी एकत्र किये गये हैं. सदर एसडीओ ने बताया कि नमूने को जांच के लिये भेजा जायेगा. एसडीओ ने बताया कि शहर के कई होटलों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में कई अनियमितताएं मिली हैं. डोमेस्टिक सिलेंडर भी मिला है. इसके अलावा गुदरी बाजार स्थित दुकानों में भी छापेमारी की गयी. एक नामी कंपनी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, मगरदही घाट स्थित मिठाई वाला के यहां छापेमारी में नमकीन के पैकेट पर लेबलिंग रूल का उल्लंघन पाया गया है. सेक्शन-32 के तहत नोटिस भेजी गयी है. इसके अलावा खोआ, बर्फी, काजू कतली, पनीर का नमूना लिया गया है. मगरदही घाट स्थित एक स्वीट्स से खोआ का नमूना लिया गया है.

Samastipur News: गोलारोड स्थित एक नामी स्वीट्स दुकान में नमकिन के पैकेट पर लेबलिंग रूल का उल्लंघन पाया गया.

गोलारोड स्थित एक नामी स्वीट्स दुकान में नमकिन के पैकेट पर लेबलिंग रूल का उल्लंघन पाया गया. इन्हें सेक्शन-32 के तहत नोटिस भेजा गया है. इनके यहां से मिल्क केक, पनीर तथा घी का नमूना लिया गया है. पुरानी दुर्गा स्थान स्थित लड्डू की एक नामी दुकान के यहां साफ-सफाई की कमी देखी गयी.अनुसूचि-4 का उल्लंघन पाया गया. इन्हें सेक्शन 32 के तहत नोटिस दी गयी है. मोहनपुर स्थित एक होटल में हुई छापेमारी में खोआ बर्फी, क्रीम चॉप का नमूना लिया गया है. मोहनपुर रोड स्थित एक स्वीट्स दुकान में छापेमारी में नमकीन के पैकेट पर लेबलिंग रूल का उल्लंघन पाया गया. सेक्शन 32 के तहत नोटिस दी गयी है. इनके यहां से खोआ बर्फी, मेवा खास, घी, मीनी समोसा का नमूना लिया गया है. सभी नमूनों को जांच के लिये भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version