21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में दो बंदरों ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, एक घंटे तक परिचालन रहा बाधित

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दो बंदरों की लड़ाई की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई. यहां करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक अजीबोगरीब लेकिन परेशान करने वाली घटना हुई. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर दो बंदर केला के लिए लड़ने लगे, जो इतना गंभीर हो गया कि इसका असर ट्रेन परिचालन पर पड़ा. बंदरों के बीच लड़ाई के दौरान ओवरहेड तार टूटकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी पर गिर गया. इसके कारण करीब एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं.

केले के लिए हुई लड़ाई

दरअसल हुआ ये कि एक शख्स प्लेटफॉर्म पर केला लेकर खड़ा था, जिसे एक बंदर ने छीन लिया. दूसरे बंदर को भी वो केला चाहिए था, जिसके चलते दोनों में लड़ाई होने लगी. लड़ाई के दौरान बंदर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गए जहां एक बंदर ने रबर जैसी कोई चीज उठाकर दूसरे बंदर पर फेंकी, जो ओवरहेड वायर से टकराई. इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और वायर टूट गया.

कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

तार गिरने के कारण बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब 15 मिनट लेट हो गई. अन्य ट्रेनों को भी दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने के बाद रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तार को दुरुस्त किया. तब जाकर ट्रेनें सामान्य रूप से चल सकीं.

Also Read: मुजफ्फरपुर में लेखन प्रतियोगिता, छात्रों ने शहर की समस्याओं और पढ़ाई पर साझा की राय

Also Read : Rojgar Mela Bihar: पटना समेत 5 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, अभी नोट कर लें तारीख और जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें