अतिक्रमणकारियों को रेल प्रशासन ने जारी किया नोटिस
रेल प्रशासन ने सोमवार को विद्यापतिधाम रेलवे को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर एक सौ से अधिक लोगों को नोटिस सुपुर्द किया है. इसमें विद्यापतिधाम स्टेशन चौक से स्मारक चौक तक अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामील कराते हुए एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण खाली करने की चेतावनी दी है.
विद्यापतिनगर : रेल प्रशासन ने सोमवार को विद्यापतिधाम रेलवे को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर एक सौ से अधिक लोगों को नोटिस सुपुर्द किया है. इसमें विद्यापतिधाम स्टेशन चौक से स्मारक चौक तक अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामील कराते हुए एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण खाली करने की चेतावनी दी है. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. वरीय सेक्शन अभियंता शाहपुर पटोरी ने नोटिस जारी करते बताया है कि विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन से विद्यापतिनगर स्मारक चौक सड़क के दोनों ओर एवं शिव मंदिर तक रेल भूमि पर अतिक्रमित अवैध आवास, दुकान व सब्जी मंडी हटाने के संबंध में सौ से अधिक लोगों को नोटिस थमाया गया है. नोटिस में कहा गया है कि रेल भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा, पक्का मकान एवं दुकान का निर्माण किया गया है. जिसे शीघ्र तय समय सीमा के भीतर खाली नहीं करने पर उचित कार्रवाई करते हुए रेल प्रशासन द्वारा रेल भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा. साथ ही निर्देश दिया है कि लीजधारक नोटिस प्राप्ति के दो दिनों के अंदर सारे लीज रिलेटेड डाक्यूमेंट्स लेकर वरिष्ठ सेक्शन अभियंता पूर्व मध्य रेलवे शाहपुर पटोरी की कार्यालय में उपस्थित होकर कागजात प्रस्तुत करें. इससे पूर्व 20 दिसम्बर को अतिक्रमण खाली कराने की कार्रवाई की गई थी. रेल प्रशासन ने बुलडोजर की सहायता से अवैध घर व दुकानों को ध्वस्त कर दिया था. इस दौरान दर्जनों अतिक्रमणकारी ने भीड़ इकट्ठा कर अतिक्रमण हटाने का पुरजोर विरोध किया था. फलस्वरूप प्रशासनिक टीम को वापस होना पड़ा था. आधिकारिक जानकारी के अनुसार रेल विभाग ने पुनः सौ अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जे वाली जमीन खाली करने का आदेश नोटिस जारी कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है