समस्तीपुर में खुले रेल दावा अधिकरण कोर्ट, लवली आनंद ने उठायी आवाज

शिवहर की सांसद लवली आनंद ने 12 दिसंबर को संसद में समस्तीपुर में बिहार का दूसरा रेल दावा अधिकरण कोर्ट बनाये जाने का मुद्दा उठाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:23 PM

समस्तीपुर : शिवहर की सांसद लवली आनंद ने 12 दिसंबर को संसद में समस्तीपुर में बिहार का दूसरा रेल दावा अधिकरण कोर्ट बनाये जाने का मुद्दा उठाया है. इससे उत्तर बिहार के लोगों में खुशी की लहर है. विदित हो कि 1 दिसंबर 2024 को जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद श्रीमति आनंद का आगमन हुआ था. इस दौरान समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता डॉ. गिरीश कुमार ठाकुर ने उनसे मिलकर रेल दावा अधिकरण कोर्ट की मांग की थी. कहा था कि रेल दावा अधिकरण कोर्ट समस्तीपुर में खुल जाने से उत्तर बिहार के लोगों को बहुत सहूलियत होगी. शिवहर की सांसद के द्वारा इस मसले को संसद में उठाये जाने पर शुक्रवार को जिला परिषद परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर के आवास पर गणमान्य लोगों की बैठक हुई. सबों ने सांसद श्रीमति आनंद को समस्तीपुर में बिहार का दूसरा रेल दावा अधिकरण कोर्ट बनाये जाने व शिवहर संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की त्रासदी से हुए नुकसान का मुद्दा गंभीरता से उठाये जाने को लेकर सबों से समवेत स्वर में श्रीमति आनंद को साधुवाद व धन्यवाद दिया. जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री ठाकुर ने इस मांग को संसद में उठाये जाने पर हर्ष जताते हुए कहा है कि जिले के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये मांग जल्द से जल्द पूरी होगी. यहां रेल दावा अधिकरण की स्थापना होने से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मोतीहारी, सहरसा, शिवहर, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार सहित उत्तर बिहार के सभी जगहों के लोगों काफी फायदा होगा. हर्ष व्यक्त करने वालों में नक्की सिंह, डॉ. चंद्रप्रकाश, अधिवक्ता ठाकुर जयशंकर, धीरज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार केसरी, हरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र झा, राजीव झा, राजीव सिंह, मृत्युजंय झा, निशित कुमार, देवशंकर ठाकुर, संजीत पासवान, दीपक पासवान, अरविंद दास, हेमंत पांडेय, भोला सिंह, विनोद ठाकुर, ठाकुर अनिल सिंह आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version