स्टेशन परिसर में गोलीबारी मामले में रेल डीएसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा
रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी में जुट गई. वहीं बुधवार को घटना स्थल की जांच करने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पहुंचे समस्तीपुर रेल डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने निरीक्षण करते हुए स्टेशन परिसर का मुआयाना किया
दलसिंहसराय : स्थानीय स्टेशन परिसर में मंगलवार की रात हुए दो गुटों में मारपीट के बाद परिसर में हुई गोलीबारी में जख्मी विश्व विजय कुमार झा उर्फ शानू झा द्वारा पुलिस को दिये गये फर्द बयान में नीरज यादव, शिवम यादव, गोविंद यादव, कुंदन यादव, रविन्न कुमार यादव, इंद्रजीत कुमार साह, नंदकिशोर साह, सुभाष कुमार सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ समस्तीपुर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी में जुट गई. वहीं बुधवार को घटना स्थल की जांच करने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पहुंचे समस्तीपुर रेल डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने निरीक्षण करते हुए स्टेशन परिसर का मुआयाना किया. स्टेशन परिसर में बने स्टैंड के कर्मी व आसपास के दुकानदारों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के साथ आसपास लगे सीसीटीवी का भी अवलोकन किया. लेकिन स्टेशन पर आसपास लगे सभी सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं. इसके कारण घटना की कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं प्राप्त हो सका. इस संबंध में उन्होंने घटना की जानकारी प्राप्त करते घटना में शामिल आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. उन्होंने ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को सूचित किया गया है. टीम घटना स्थल से साक्ष्य जुटायेगी. अन्य स्थानों पर लगे सीसीसीटीवी को भी खंगाला जायेगा. बताते चलें कि दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा को लेकर पूरे स्टेशन परिसर में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी लगाये गये हैं. लेकिन एक भी सीसीटीवी कार्य नहीं कर रहा है. इस बाबत स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी का काम अभी चल रहा है. बहुत जल्द सभी सीसीटीवी चालू कर दिया जायेगा. सीसीटीवी सहित डिजिटल सूचना डिसप्ले लगाने का कार्य जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है