रेल आरक्षण सेवा ठप, 11.05 में कटा पहला टिकट

समस्तीपुर जंक्शन सहित मंडल के विभिन्न आरक्षण केंद्रों में शुक्रवार को आरक्षण सेवा पूरी तरह ठप रही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:42 PM

समस्तीपुर . समस्तीपुर जंक्शन सहित मंडल के विभिन्न आरक्षण केंद्रों में शुक्रवार को आरक्षण सेवा पूरी तरह ठप रही. टिकट काउंटर खोलने के साथ ही रेल आरक्षण करने पहुंचे यात्रियों को निराशा हाथ लगी. पहले कर्मचारी भी गड़बड़ी को सुधारने में जुटे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के सर्वर में ही गड़बड़ी के कारण सेवा पूरी तरह ठप हो गई. इसका असर तत्काल टिकट बुकिंग पर भी हुआ. दिन के 11:05 में पहला टिकट समस्तीपुर जंक्शन पर काटा गया. इसके बाद रेल आरक्षण सेवा फिर से पटरी पर वापस आयी. लगभग सात घंटे से ज्यादा समय आरक्षण सेवा ठप रही है. वहीं इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि सुबह 4:55 से पीआरएस में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण से सेवा ठप हुई. यह दिन के 11:15 के बाद दुरूस्त हुई. यह गड़बड़ी पूर्व मध्य रेलवे में लगभग विभिन्न जगहों पर थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version