Samastipur News: रेल यूनियन चुनाव : ईसीआरकेयू में शामिल हुआ ओबीसी एसोसिएशन
Samastipur News: Railway Union Elections: OBC Association joins ECRKU
Samastipur News: Railway union Elections: OBC Association joins ECRKU समस्तीपुर : ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन रेलवे सामुदायिक भवन में हुआ. मंच संचालन ईसीआरकेयू सहायक महामंत्री केके मिश्रा ने किया. सहयोग केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने दिया. ईसीआरएमयू व ओबीसी एसोसिएशन आदि के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्य अपने पूर्व के संगठन को छोड़ ईसीआरकेयू से जुड़े. ईसीआरकेयू के केन्द्रीय नेतृत्व और समस्तीपुर मंडल के आठों शाखाओं के पदाधिकारी एवं इन युवाओं का स्वागत किया. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ईसीआरएमयू के महामंत्री बीके सिंह ने बताया कि ईसीआरकेयू के कार्यशैली, सक्रियता और रेलकर्मियों के हित व अधिकारों की लड़ाई में अनुशासित कैडर के प्रति रेल कर्मचारियों का आस्था और विश्वास में काफी वृद्धि हुई है. रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न मांगों के प्रति अन्य संगठनों के बिखरे संघर्ष को ईसीआरकेयू के झंडा के साथ एकजुट होकर मजबूती प्रदान करने के लिए यह महासंगम हो रहा है. एआईआरएफ एवं ईसीआरकेयू को मजबूत करना है.
Samastipur News: Railway union Elections: OBC Association joins ECRKU: ईसीआरकेयू और फेडरेशन एआइआरएफ कर्मचारी हित में लड़ता आया
यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू पहले से और अधिक मतों से विजय होकर पूर्व मध्य रेल में तीसरी बार एकल यूनियन के रुप में आयेगा. महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि ईसीआरकेयू और फेडरेशन एआइआरएफ कर्मचारी हित में लड़ता आया है. लड़ता रहेगा. लक्ष्य है कि राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में पूर्ण रुप से ओपीएस को लागू करना, आठवें वेतन आयोग का गठन कराना, एलडीसी ओपन टू ऑल पद्धति लागू हो, ट्रैकमेन्टेनर को 4600 ग्रेड पे तक की पदोन्नति देने कर्मचारियों के कमी के कारण काम के बढ़ते दबाव को सरल करने के लिए नयी बहाली की मांग की. केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष एसएसडी मिश्रा, अपर महामंत्री मो. जियाउद्दीन, केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, सूर्यभूषण मिश्रा, राजेश कुमार, जयप्रकाश साहू, माया राम, शाखा सचिव आरएन झा, अमरजीत कुमार, राज कुमार, अनिल कुमार, सुशील कुमार, विनोद कुमार, अजय यादव ने संबोधित किया. महिला प्रतिनिधि अनीता कुमारी, मनोरमा कुमारी श्वेता कुमारी, मुन्नी कुमारी सहित लगभग 775 कर्मचारी ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है