Railway news: समस्तीपुर : स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर मंगलवार को मंडल रेल कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. अपने आसपास, कार्यालय, गांव-शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने का शपथ लिया. डीआरएम ने सभी रेल कर्मचारियों को हर वर्ष कम से कम 100 घंटे साफ-सफाई के लिए समर्पित करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है. विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में स्वच्छता के महत्व को समझाना था. मौके पर एडीआरएम आलोक झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
New train will run between Radhikapur-Anand Vihar Terminal via Samastipur: समस्तीपुर होते हुए राधिकापुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी नई ट्रेन
समस्तीपुर : रेलवे ने राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई ट्रेन दी है. यह ट्रेन समस्तीपुर होते हुए जायेगी. जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को इसका उद्घाटन प्रस्तावित है. फिलहाल 04011 स्पेशल ट्रेन के रूप में उद्घाटन ट्रेन रवाना होगी. राधिकापुर से यह ट्रेन 12:45 में खुलेगी. जबकि खगड़िया 17.22 में पहुंचेगी. बरौनी स्टेशन पहुंचने का समय 18.20 रखा गया है. समस्तीपुर 19.30 में आयेगी. ट्रेन 19.35 में रवाना होगी. मुजफ्फरपुर 20.55 में ट्रेन पहुंचेगी. मोतिहारी 22.45, सुगौली 23.09, बेतिया 23.30 और आनंद विहार टर्मिनल 20.50 में ट्रेन पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर के 8, एसी के 6, फर्स्ट एसी की एक सहित 22 डब्बे होंगे. इस ट्रेन के बाद समस्तीपुर से रात में स्वतंत्रता सेनानी के अलावा दिल्ली जाने के लिए एक और ट्रेन मिल जायेगी. इस ट्रेन के उद्घोषणा मार्च महीने में ही की गई थी. फिलहाल उद्घाटन के तिथि का इंतजार लोगों को काफी दिनों से है. रात में मुजफ्फरपुर के लिए लोगों को जनसेवा, और स्वतंत्रता सेनानी पर निर्भर रहना पड़ता था. वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस में ऑक्युपेंसी अधिक रहने के कारण कटिहार से आने वाले यात्रियों के लिए भी यह ट्रेन लाभकारी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है