परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने दिया स्पेशल ट्रेन

ईटीआई कैट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:13 PM

समस्तीपुर . आईटीआई कैट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 8 जून को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 4 तथा साधारण श्रेणी के 5 कोच होंगे.08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 8 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 7.15 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे. 05585 रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को रक्सौल से 13.15 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में 05586 पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 09.06.2024 को पटना जं. से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर होते हुए जाएगी.03288 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.00 बजे कटिहार पहुंचेगी.वापसी में. 03287 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को कटिहार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. . 05297/05298 मुजफ्फरपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल हाजीपुर-सोनपुर के रास्ते चलेगी. 05297 मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 18.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में 05298 छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को छपरा से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version