समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल मंत्री केके मिश्रा के निर्देश पर जयनगर कैरेज व वैगन, रेस्ट रूम, रनिंग कार्यालय, रनिंग रूम में कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्या को सुना गया. इस दौरान अर्जुन कुमार राउत व उपस्थित टीटीई ने माला पहना कर सम्मानित किया. केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार के साथ सुशील कुमार, अजय कुमार शर्मा, अजीत सिंह, चन्द्रशेखर सिंह दरभंगा शाखा पदाधिकारी राहुल कुमार ने कर्मचारियों से बात की. कैरेज व वैगन के कर्मचारियों का ओटी 2016 से बकाया है. कर्मचारियों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की गयी. सफाई व्यवस्था कोचिंग डिपो, वाशिंगपीट एवं ट्रेन पासिंग का बहुत ही दयनीय बतायी गयी. सीक लाइन स्थित अनुरक्षण पिट में काफी गंदा पानी जमा है और उसी में जाकर कर्मचारी अनुरक्षण का कार्य कर रहे हैं. कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम चेंजिंग रूम की कोई व्यवस्था नहीं है. शौचालय दयनीय स्थिति में है. कर्मचारियों को डिपो से स्टेशन जाने के लिए एप्रोच रोड की आवश्यकता है. टीटीई रेस्ट रूम के ऊपर टीन की शीट है. एसी लगा हुआ है जबकि कोई काम नहीं कर रहा है. रनिंग रूम में तीन एसी खराब है. ठीक करने के लिए कई मेमो दिया गया है. वर्तमान समय तक ठीक नहीं हुआ है. रेस्ट रूम का दरवाजा टूटा हुआ था. सफाई वाला सही से साफ नहीं करता है. पंडौल में इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमैन कर्मचारियों की समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है