14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थानों की यात्रा करायेगा रेलवे

रेलवे माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की एक साथ यात्रा कराने जा रही है. इसके लिए भारत गौरव ट्रेन का परिचालन 18 मई से न्यू जलपाईगुड़ी से होगा.

समस्तीपुर . रेलवे माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की एक साथ यात्रा कराने जा रही है. इसके लिए भारत गौरव ट्रेन का परिचालन 18 मई से न्यू जलपाईगुड़ी से होगा. यह ट्रेन न्यू-जलपाईगुड़ी, मालदह टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, हाजीपुर, पटना होते हुए माता वैष्णो देवी जायेगी. वहां से हरिद्वार, मथुरा और अयोध्या आयेगी. 8 दिन और 9 रात की यात्रा कराकर यह ट्रेन 26 मई को पटना होते हुए न्यू जल पाईगुड़ी लौटेगी. समस्तीपुर से जो यात्री यात्रा करना चाहेंगे उनके लिए आईआरसीटीसी की ओर से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बस की सुविधा उपलब्ध करायेगी. समस्तीपुर के यात्रियों को पटना या हाजीपुर ले जाया जायेगा. वहां से उन्हें भारत गौरव ट्रेन से यात्रा करायी जायेगी. जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेन्द्र बोरबेन ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिकट पर करीब लगभग 33 प्रतिशत की रियायत दे रही है. साथ ही यात्रियों को बेहतरीन सुविधा दी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि एक परिवार से चार-पांच लोग यदि जाने वाले रहते हैं तो वहां एक लाख के आसपास में किराया पर जाता था, जो सामान्य परिवार के लोगों को थोड़ा सा अधिक होता हो जाता था. इसके लिए लोगों ने इएमआई की सुविधा की शुरुआत की है. 540 सीट है. इसमें 320 सीट बुक हो चुकी है. शेष की भी बुकिंग हो रही है. स्लीपर का किराया 17,900 रुपये और एसी का किराया 29,500 रुपये है. टिकट बुकिंग वेबसाइट व हेल्पलाइन नंबर से बुकिंग करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं. मौके पर आईआरसीटीसी के वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे. टिकट के अनुरूप यात्रियों को वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम करवाया जायेगा. शाकाहारी भोजन सुबह, दोपहर और रात को मिलेगा. इसके अलावा सुबह व शाम चाय दी जायेगी. साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी दिया जायेगा. घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था रहेगी. कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. यात्रा के दौरान यात्री मंदिर में जाकर जो प्रसाद आदि लेंगे उसके लिए उन्हें अपने पास खर्च करना होगा. नौ व 10 मई को चलेगी पटना-जयनगर इंटरसिटी : ककरघट्टी यार्ड में प्री नई इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द की गई कुछ ट्रेनों को पुन: बहाल किया गया है. इसमें 15528 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 और 10 मई को, 15527 जयनगर- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 और 11 मई को रिस्टोर किया गया है. जबकि 10 मई से सवारी ट्रेनों को भी इस रूट में रिस्टोर किया गया है. बागमती में चढ़ने को यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की : स्थानीय जंक्शन पर दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों की स्लीपर बोगी में भी भीड़ उमड़ पड़ी. हाल ऐसा रहा कि एस पांच डब्बे में चढ़ने के लिए गेट पर यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही थी. गेट जाम रहने के कारण प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेन के अंदर नहीं घुस पा रहे थे. ऐसे में यात्रियों के बीच जमकर बहस हो रही थी. परंतु लोग किसी तरह ट्रेन के अंदर प्रवेश करने के लिए एक-दूसरे को पीछे छोड़ देने की होड़ में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें