पंस सदस्यों ने नल-जल के मुद्दे को मुखर स्वर में उठाया

प्रखंड पंचायत समिति के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:18 PM

मोरवा : प्रखंड पंचायत समिति के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख सान्या नेहा ने की. संचालन बीडीओ अरुण कुमार निराला ने किया. शुरुआत विधायक रणविजय साहू के संबोधन से हुई. बैठक शुरू होते ही पानी की समस्या उठने लगी. सदस्यों ने पीएचइडी को इसके लिए जिम्मेवार ठहराते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाये. उनका कहना था कि पानी की समस्या से लोग त्रस्त हैं. लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा. बार-बार व्यवस्था सुधार की बात बतायी जाती रही. मुखिया नारायण शर्मा, पीआर गोपाल, ब्रजेश प्रसाद राय, सुनील कुमार, रजनीश कुमार, चंदन कुमार साह, रामानंद राय, रवींद्र कुमार, रजनीश कुमार, सीताराम राय आदि ने इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया. कहना था कि जब से पंचायत की व्यवस्था पीएचईडी को सुपुर्द किया गया है, तब से लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. इससे पहले उप प्रमुख स्मिता शर्मा ने पूर्व की बैठक की प्रस्ताव की संपुष्टि के बारे जानकारी ली गयी तो बीडीओ के द्वारा सभी सदस्यों को उसकी कॉपी उपलब्ध कराई गई. सदस्यों ने उस पर भी आपत्ति जताते हुए बताया कि पूर्व में दिये गये योजनाओं पर कोई अमल नहीं हुआ. इसके कारण सदन की गरिमा को ठेस पहुंच रहा है. आंगनबाड़ी से संबंधित सवाल के जवाब में सीडीपीओ कुमारी वर्तिका सुमन ने कहा कि रिक्ति को लेकर जिला को सूचना दी गयी है. मरीचा की मुखिया माला देवी द्वारा मरीचा के नल-जल एवं जर्जर सड़क से जुड़े मुद्दे उठाये गये. मुखिया अरमान अली, कविता कुमारी, सीताराम राय, रानी कुमारी, रेखा देवी, प्रभात कुमार सिंह, शोभा देवी, प्रवीण कुमार आदि ने मनरेगा योजनाओं के बारे में जानकारी ली. करीब आधा दर्जन सदस्यों ने मनरेगा जेइ प्रमोद सिंह के क्रिया कलाप पर आपत्ति जताते हुए बताया कि उनकी वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अगर सदस्यों को आपत्ति होगी तो निश्चित रूप से जेई पर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. जिला पार्षद श्वेता यादव द्वारा स्वास्थ्य के मुद्दे पर सवाल जवाब किये गये. चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर प्रसाद और हेल्थ मैनेजर अर्जुन कुमार ने योजना पर अमल करने की बात कही. बीपीआरओ संजीव कुमार द्वारा पंचायतों में चल रही योजनाओं के बाबत जानकारी सदस्यों को दी गयी. मौके पर हलई थाना के एसआई जनार्दन पासवान, जीविका बीपीएम गोपी किशन, डॉ अंशु कुमारी, प्रिया कुमारी, कुमुद कुमारी, धर्मेंद्र राम, अनिता कुमारी, राधा सिंह, धीरू कुमार, रवि कुमार, प्रमोद सिंह, चंदन कुमार, पिंकेश कुमार, पप्पू कुमार, बीसीओ सनी देओल, एमओ अमरनाथ कुमार त्रिपाठी, काजल कुमारी, बबलू शर्मा, दीपक कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version