16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण व नदी संरक्षण को निकाली जागरूकता रैली

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति जिला प्रशासन एवं स्थानीय बीएसएस के संयुक्त तत्वाधान में रोसड़ा में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

रोसड़ा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति जिला प्रशासन एवं स्थानीय बीएसएस के संयुक्त तत्वाधान में रोसड़ा में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार एवं जिला परियोजना पदाधिकारी नीरजेश कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र लादा के प्रधान निदेशक सुनीता कुशवाहा, समाजसेवी कृष्ण कुमार लखोटिया, बीएसएस क्लब के फाउंडर सह ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अतिथियों एवं क्लब के छात्राओं द्वारा रैली के दौरान आम नागरिकों के बीच तिरंगा, आम का पौधा एवं कपड़े से निर्मित थैले का वितरण किया गया. डीपीओ द्वारा सभी आम नागरिकों से नदियों, जलाशयों में कूड़ा कचरा व पालीथीन नहीं डालने का अपील की गयी. क्लब के छात्र एवं छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, सांसें हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम आदि नारे लगाए गए. यह रैली बीएसएस क्लब परिसर से निकलकर सिनेमा चौक, महावीर चौक, थाना परिसर, गौशाला रोड होते हुए पुनः क्लब परिसर में समापन किया गया. थाना परिसर में पौधा रोपण किया गया. जागरूकता अभियान कार्यक्रम में क्लब के छात्रा-छात्राओं के साथ शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें