कांग्रेस कमेटी बेलारी पंचायत के अध्यक्ष बने रमेश

प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार ने अपनी कमेटी का विस्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:12 PM

उजियारपुर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार ने अपनी कमेटी का विस्तार किया है. सोमवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय परिसर में बेलारी पंचायत निवासी स्व सूर्य नारायण झा के पुत्र रमेश कुमार झा को बेलारी पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया है. प्रखंड अध्यक्ष ने मनोनयन पत्र सौंप दिया है. साथ ही उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी सहभागी निभाने का निर्देश दिया है. रमेश झा के पंचायत अध्यक्ष बनने पर प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, लक्ष्मण सागर उर्फ बाला झा, मो. इमरान, विभूति प्रसाद सिंह, गुलशन कुमार, सुहैल अहमद, मुकेश कुमार चौधरी, रितेश कुमार चौधरी, उमेशचन्द्र चौधरी, उमेश कुमार चौधरी, जितेन्द्र कुमार, नथुनी महतो, राम नारायण पासवान, प्रखंड महिला अध्यक्ष उषा देवी, बैद्यनाथ झा, अरुण कुमार कुंवर ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version