पुण्य तिथि पर याद किये गये समाजवादी नेता रामजपित बाबू
कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में समाजवादी नेता, कवि, लेखक व साहित्यकार स्मृति-शेष रामजपित राय की 23 वीं पुण्य -तिथि मनायी गयी.
समस्तीपुर : कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में समाजवादी नेता, कवि, लेखक व साहित्यकार स्मृति-शेष रामजपित राय की 23 वीं पुण्य -तिथि मनायी गयी. उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई. श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष सह पूर्व उप प्रमुख चंद्रिका सिंह ने की. संचालन भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना कर रहे थे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने किया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने उन्हें गरीबों का मसीहा, सामाजिक न्याय का मजबूत स्तंभ बतलाया. उन्होंने कहा की रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण-क्षण व शरीर का कण-कण गरीबों के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया. नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान ने कहा कि एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक , साहित्यकार , ओजस्वी वक्ता, गरीबों के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में सदैव याद किए जाते रहेंगे. कार्यक्रम को पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, जिला प्रधान महासचिव विपिन सहनी, खानपुर प्रमुख सन्नी हजारी, राजद के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी, समाजसेवी डॉ. ज्ञानेन्द्र, मोहिउद्दीननगर प्रमुख जवाहर लाल राय, वरीय नेत्री उर्मिला देवी, प्रदेश महासचिव सदानंद झा, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, पूर्व जिला पार्षद शंभु भूषण यादव, वरीय समाजसेवी जयमंगल यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, भाकपा माले नेता सरेंद्र प्रसाद सिंह, राजद अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, राजद दलित सेल के प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम, प्रवक्ता भिखारी लाल सिंह, प्रवक्ता संजय नायक, प्रमुख सुरेश राय, कार्यालय सचिव रोशन यादव, वरीय नेता प्रमोद कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चंदेल, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद नेत्री गुंजन देवी, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत निराला, प्रखंड अध्यक्ष पवन राय, प्रखंड अध्यक्ष मो. इसहाख, जिला महासचिव सुंदरेश्वर राय, पूर्व जिला पार्षद मो. मुराद, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश, कवि रामाश्रय राय राकेश, पूर्व प्रमुख विभा देवी, जिला पार्षद हेमलता कुमारी, जिला पार्षद ममता कुमारी, अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन, वरीय नेता मदन राय, वरीय नेता रामानंद राय, वरीय नेता हरिश्चंद्र राय, युवा राजद नेता मो. सद्दाम आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है