पूर्व मंत्री की स्व. रामलखन महतो की मनाई गई पुण्यतिथि

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के संस्थापक स्व. राम लखन महतो की पांचवीं पुण्य तिथि समारोह महाविद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक मनाई गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:56 PM

दलसिंहसराय : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के संस्थापक स्व. राम लखन महतो की पांचवीं पुण्य तिथि समारोह महाविद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक मनाई गई. शुभारंभ स्व.महतो की महाविद्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने कहा कि स्व. महतो का अस्तित्व एवं व्यक्तित्व दोनों महान था एवं चरित्र अनुकरणीय है. वे समाज के वंचित,शोषित, निम्न एवं गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सदा कार्य करते रहे. उन्होंने अपनी अपार क्षमता और विलक्षण शक्ति संचार से न केवल समस्तीपुर जिला को ही गौरवान्वित किया अपितु राजनीतिक गलियारों में इनकी अनुपस्थिति आज भी खलती है. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा की प्रदेश महिला अध्यक्ष स्मृति कुमुद, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चौधरी पटेल ने भी स्व. महतो के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. स्वागत करते हुए स्व. महतो के ज्येष्ठ पुत्र सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज ने पौधा प्रदान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में पिता स्व. राम लखन महतो के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वे अपने छात्र जीवन में ही जेपी आंदोलन से जुड़े और सामाजिक विसंगतियों को दूर करने का हर सम्भव प्रयास करते रहे. मौके पर रालोमो के प्रखण्ड अध्यक्ष धनेश्वर महतो, उजियारपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सोनू साहनी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार,मुखिया अरुण कुमार, प्रमोद चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, विजय शंकर पोद्दार, प्रियवंत चौधरी, नवाब जिलानी, विद्यासागर यादव,आर के ज्वेल, वैद्यनाथ राय, संजय महतो, रामलाल साह, अरविंद कुशवाहा, महेश दास, पंकज गिरी, गुगुल गिरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version