एसटीएफ के हत्थे चढ़ा तीन लाख का इनामी बदमाश कुख्यात रवींद्र सहनी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरतपुर छतौना निवासी तीन लाख के इनामी बदमाश कुख्यात रवींद्र सहनी पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने हत्थे चढ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:29 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरतपुर छतौना निवासी तीन लाख के इनामी बदमाश कुख्यात रवींद्र सहनी पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने हत्थे चढ गया. शुक्रवार को एसटीएफ के द्वारा उसके गिरफ्तार होने की सूचना परिजनों को मिली. चर्चा है कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार कुख्यात रवींद्र सहनी के विरुद्ध जिले के विभिन्न पुलिस थाना में लूट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. पिछले कई कांडों में वह पुलिस की नजरों मे फरार चल रहा है. हालही में पुलिस मुख्यालय से कुख्यात रविन्द्र सहनी के विरुद्ध तीन लाख रुपये इनाम घोषित किया गया है. स्थानीय पुलिस को भी उक्त आरोपित की लंबे समय से तलाश थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version