एसटीएफ के हत्थे चढ़े तीन लाख के इनामी रविन्द्र सहनी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने रिमांड पर लिया
बीते 27 जून को सीमावर्ती बेगूसराय जिला में पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़े समस्तीपुर के तीन लाख के इनामी अपराधी कुख्यात रविन्द्र सहनी को पश्चिम बंगाल की हावड़ा सिटी पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है.
समस्तीपुर : बीते 27 जून को सीमावर्ती बेगूसराय जिला में पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़े समस्तीपुर के तीन लाख के इनामी अपराधी कुख्यात रविन्द्र सहनी को पश्चिम बंगाल की हावड़ा सिटी पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. वहां कोलकाता के डोमरुज इलाके में बीते 11 जून को आभूषण दुकान में हुई डकैती मामले में आरोपित रविन्द्र सहनी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. इस मामले में हावड़ा सिटी पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर रख कर पूछताछ करेगी. इधर, लंबे समय बाद पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़े कुख्यात रविन्द्र सहनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तार आरोपित रविन्द्र सहनी समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव का रहने वाला है. उसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर में हत्या, डकैती, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वह देश के दूसरे कई राज्यों में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. समस्तीपुर में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के सात से अधिक मामलों में वांछित रह चुका है. पिछले साल दिसंबर माह में बेगूसराय के नगर थाना इलाके में स्थित रत्न मंदिर ज्वेलरी दुकान में हुई डकैती मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. हाल ही में पुलिस मुख्यालय से रविन्द्र सहनी के विरुद्ध तीन लाख के इनाम की घोषणा की गई थी. ज्ञातव्य हो कि बीते 27 जून को सीमावर्ती बेगूसराय जिला के नगर थाना इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ ने छापेमारी कर रविन्द्र सहनी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गुरुवार को बंगाल पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए उठा लिया है.
क्या है मामला
कोलकाता के डोमरुज इलाके में बीते 11 जून को चार की संख्या में आये हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में धावा बोलकर डकैती की थी. इस दौरान बदमाशों ने करीब आधे घंटा तक आभूषण दुकान में कर्मियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना रखा था. लूटे गये करोड़ों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लेकर बदमाश बाइक से भाग निकले. इस मामले में बंगाल एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम अपराधियों की तलाश कर रही थी. सूत्रों की मानें, तो इस घटना में रविन्द्र सहनी गिरोह का मास्टमाइंड बताया जा रहा है.
कोलकाता में व्यवसायी पर जानलेवा हमले में भी तीन को किया था गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के बेलघरिया थाना इलाके में बीते 15 जून को प्रतिष्ठित व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमला और फायरिंग मामले में भी समस्तीपुर के बदमाशों का आउटसाइड कनेक्शन सामने आया था. इस मामले में बीते 28 जून को जांच में पहुंची बंगाल पुलिस ने समस्तीपुर नगर थाना पुलिस के सहयोगी तीन शातिर को गिरफ्तार किया था. जबकि, घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश जारी थी. जानकारी के अनुसार, बीते 15 जून को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाना क्षेत्र में रतथला मोड बीटी रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी अजय मंडल की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की. व्यवसायी अजय मंडल का पश्चिम बंगाल में गाड़ी के शोरुम, रेस्तरां, होटल व प्रमोटिंग के कारोबार से जुड़े हैं. वारदात से पूर्व बदमाशों ने बेउर जेल से मोबाइल पर वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआइपी ) के जरिए व्यवसायी के मोबाइल पर कॉल कर पचास लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने रंगदारी के लिए जिस मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया था वह समस्तीपुर के मगरदही मोहल्ला से पकड़े गये एक युवक के नाम से रजिस्ट्रर्ड था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है