15 को रक्सौल अंतोदय एक्सप्रेस रद्द

रेलवे द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए अकोला-रतलाम रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य के मद्देनजर खंडवा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बदल कर परिचालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:36 PM

समस्तीपुर .रेलवे द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए अकोला-रतलाम रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य के मद्देनजर खंडवा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बदल कर परिचालन किया जायेगा. मुजफ्फरपुर से 13 एवं 20 जुलाई को खुलने वाली 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल का परिचालन रद्द होगा. पुणे से 15 एवं 22 जुलाई को खुलने वाली 05290 पुणे स्पेशल का परिचालन रद्द होगा. रक्सौल से 15 जुलाई को खुलने वाली 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन रद्द होगा. लोकमान्य तिलक से 17 जुलाई को खुलने वाली 15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन रद्द होगा. बरौनी से 14 से 19 जुलाई तक खुलने वाली 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भोपाल-रतलाम-छायापुरी के रास्ते की जायेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई को खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1 घंटा रि-शिड्यूल कर 11.30 बजे के स्थान पर 12.30 बजे खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version