Samastipur News : नगर निगम के कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए तीसरी बार री-टेंडर

Samastipur News : नगर निगम के कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती दो बार विफल हो चुकी है. शुक्रवार को तीसरी बार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 40 लाख 40 हजार 40 रुपये सुरक्षित जमा राशि के साथ री-टेंडर निकाला गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 2:30 PM

Samastipur News : नगर निगम के कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती दो बार विफल हो चुकी है. शुक्रवार को तीसरी बार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 40 लाख 40 हजार 40 रुपये सुरक्षित जमा राशि के साथ री-टेंडर निकाला गया है. बंदोबस्ती की तिथि आगामी 1 सितंबर से 31 मार्च 2025 तक सात माह के लिए निर्धारित है. आगामी 22 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे डाक का समय निर्धारित है. इससे पूर्व आगामी 20 अगस्त को निगम कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे डाक से संबंधित प्री-बिड किया जायेगा. टैक्स दारोगा भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्री-बिड में इच्छुक डाकवक्ता को सैरात से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाएगी. डाक की वैकल्पिक तिथि आगामी 24, 28 और 30 अगस्त निर्धारित है.

Samastipur News : टेंडर में संवेदकों की भागीदारी रही शून्य

नगर निगम के कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती पर फिर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. पिछले आठ साल से बंदोबस्ती के लिए निविदा प्रकाशित की जाती है और बार-बार विफल हो रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछले दो माह के अंतराल में दो बार टेंडर प्रकाशित किया गया. दोनों बार विफल रहे. पहली बार बीते 10 जून को कर्पूरी बस पड़ाव के बंदोबस्ती के लिए निविदा प्रकाशित किया था. इसमें आठ माह के लिए सुरक्षित जमा राशि 51 लाख 94 हजार 800 रुपये तय की गई. 26 से 30 जून तक डाक का अंतिम समय निर्धारित था. लेकिन, संवेदकों की भागीदारी शून्य रही. दूसरी बार 10 जुलाई को दोबारा री-टेंडर प्रकाशित किया गया था. इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 46 लाख 17 हजार 600 रुपये सुरक्षित जमा राशि के साथ निविदा प्रकाशित की गई. बंदोबस्ती का समय आगामी 1 अगस्त से 31 मार्च 2025 तक आठ माह के लिए निर्धारित था. टेंडर में दूसरी बार भी संवेदकों की भागीदारी शून्य रही.

बेस प्राइस कम होने के बाद भी विफल हो रहा टेंडर

नगर निगम के कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती की प्रक्रिया पिछले आठ साल से यह प्रक्रिया अनवरत जारी है. जानकारी के अनुसार, साल 28 जून को जब वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए निविदा निकाली गई थी. उस वक्त टेंडर का बेस प्राइस अधिक था. दरभंगा क्षेत्रीय परिवहन निगम प्राधिकार ने आठ माह के लिए सुरक्षित जमा राशि 1 करोड़ 19 लाख 89 हजार 720 रुपये निर्धारित किया था. लेकिन, बाद में निगम प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की बंदोबस्ती के लिए पहल करते हुए विभागीय स्तर पर रेट कम कराने का प्रस्ताव भेजा. जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 में आठ माह के बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि 51 लाख 94 हजार 800 रुपये निर्धारित की गई. इसके बावजूद संवेदकों ने टेंडर में रुचि नहीं दिखायी. निगम प्रशासन ने बताया कि दोबारा रेट कम कर री-टेंडर प्रकाशित किया गया है.

वित्तीय वर्ष 2015 के बाद हर साल विफल रहा टेंडर

वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगर परिषद (उत्क्रमित नगर निगम) के अधीन कर्पूरी बस स्टैंड की बंदोबस्ती कुल 40 लाख 46 हजार 51 रुपये में की गई थी. इसके बाद वर्ष 2016-17 में दरभंगा क्षेत्रीय परिवहन निगम प्राधिकार के द्वारा बंदोबस्ती का रेट दोगुना बढ़ाकर 1 करोड़ 91 लाख तय किये गये. इसके बाद बेस प्राइस अधिक होने के कारण संवेदकों ने डाक में दिलचस्पी नहीं दिखायी. पिछले नौ साल से लगातार कर्पूरी बस पड़ाव का टेंडर विफल रहा है.

Also Read : Samastipur News : प्रकृति प्रेम का संदेश देता है प्रभात खबर : अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version