हाथ में विषधर को लेकर इलाज को पहुंचा अस्पताल
सदर अस्पताल में गुरुवार शाम को सांप काटने का इलाज कराने आये एक युवक अपने हाथ में विषधर भी साथ ले आया.
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में गुरुवार शाम को सांप काटने का इलाज कराने आये एक युवक अपने हाथ में विषधर भी साथ ले आया. उसने इमरजेंसी वार्ड में आन ड्यूटी चिकित्सक व कर्मियों को अपने हाथ में रखे सांप दिखाकर कहा कि इसी ने डंस लिया है. सांप देखते ही चिकित्सक व कर्मी घबरा गये. युवक को सांप को खुली जगह में छोड़ देने की सलाह दी. इसके बाद युवक का तत्काल इलाज शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर छतौना निवासी 35 वर्षीय कमलेश सहनी को गुरुवार शाम एक विषैले सांप ने डस लिया. पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने घर निर्माण कार्य के लिए ईंट उठा रहा था. उसी में सांप छिपा था और उसे डंस लिया. घटना के वक्त आसपास खड़े लोगों ने पीड़ित से कहा कि सांप पकड़ लो. इससे अस्पताल में सांप की पहचान कर उसका सही इलाज होगा. युवक की स्थिति सामान्य है.
आर्मी जवान की हर्ट अटैक से मौत
शाहपुर पटोरी : प्रखंड के मालपुर गांव निवासी सेवानिवृत्ति सैनिक अजय झा के पुत्र आर्मी जवान आशीष कुमार (35) की मौत हार्ट अटैक से हो गई. जानकारी के अनुसार आशीष कुमार 18 वर्ष पूर्व आर्मी ज्वाइन किया था. फिलहाल उसकी जयपुर में पोस्टिंग थी. वह छुट्टी में 10 दिन पहले घर आया था. 2 दिन बाद उसे वापस जयपुर जाना था. हलई थाने पुलिस की अनुमंडलीय अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत आशीष की पत्नी ट्विंकल एवं दो पुत्री आराध्या व आयशा अभी जयपुर में ही है.कार्य में लापरवाही के आरोप में सरायरंजन थानाध्यक्ष निलंबित
समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन क्लोज कर दिया. जानकारी के अनुसार बीते दिनों एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पाण्डेय ने सरायरंजन पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पुलिस की कार्यप्रणाली और काम काज का तरीका अव्यवस्थित नजर आया. पुलिस थाना में कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को नहीं थी. थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप हैं. बताया गया है कि थानाध्यक्ष रविकांत कुमार का सहयोगी पदस्थापित पदाधिकारियों पर नियंत्रण नहीं था. पुलिस थाना में पुलिस अधीक्षक के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया. पुलिस थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी कार्य के बंटवारा के लिए जिलादेश का अनुपालन नहीं किया गया. पुलिस थाना के सिरिस्ता में प्राइवेट व्यक्ति से कार्य लिया जा रहा था. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को भेजा. जिसके बाद एसपी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरायरंजन थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बता दें कि हाल ही में एसपी ने हलई ओपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार को भी कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है