समस्तीपुर: बिहार एसटीएफ ने समस्तीपुर जिले के चर्चित रिलायंस ज्लेलरी शोरूम में हुए डकैती कांड में वांछित कुख्यात अपराधी प्रकाश पासवान उर्फ छबिला को हाजीपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. वह सीमावर्ती वैशाली जिला के बिदुपुर थानाक्षेत्र के दाउदनगर का रहने वाला बताया गया है. उक्त आरोपित के विरुद्ध समस्तीपुर और वैशाली जिला के विभिन्न पुलिस थानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है. ज्ञातव्य हो कि बीते साल 28 फरवरी को शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों करीब दस करोड रूपये मूल्य के गोल्ड डायमंड आभूषण की डकैती किया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस व एसटीएफ बदमाशों की पहचान कर लगातार कार्रवाई कर रही है. हालहि में 50 हजार के ईनामी सह रिलायंस लूटकांड के वांछित वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर के धनोज साह के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व भी कई बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन, लूटे गए एक भी सामान अबतक बरामद नही हुआ. गिरोह का मास्टरमाइंड वैशाली जिला के दाऊदनगर खिलवत के वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर ऊर्फ धरमवीर भी अबतक पुलिस के नजरों से दूर है.
रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुए डकैती में बदमाशों की हुई थी पहचान
वैशाली जिले सदर थाना क्षेत्र के चकबालाधारी के बिरजू पासवान के पुत्र वीरू पासवान, चकबालाधारी के सत्यनारायण पासवान ऊर्फ गब्बर पासवान के पुत्र राहुल कुमार ऊर्फ काला नाग, मोहनपुर थाना क्षेत्र के पत्थर घाट के राम उदेश्य राय के पुत्र गगन राय जो कि पटोरी थाना क्षेत्र के सुपौल असरफपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था, बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत के स्व. नागेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार, दाऊदनगर खिलवत के मो. अल्लाउद्दीन के पुत्र मो. साहिल, दाऊदनगर खिलवत के वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर ऊर्फ धरमवीर व तीन अज्ञात रिलायंस ज्वेल्स लूट की घटना के दौरान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है