24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Relief to farmers from rain बारिश से किसानों को राहत, जलजमाव बना मुसीबत

Relief to farmers from rain

Relief to farmers from rain हसनपुर : लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. परंतु ग्रामीण सड़क सहित मुख्य सड़कों पर जल निकासी नहीं होने से जगह-जगह जल भराव होने के कारण लोगों को अब आवागमन करने में कठिनाई हो रही है. लोगों ने प्रशासन से मुख्य सड़कों पर जहां-जहां जल जमाव है वहां से जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग करते हुए बताया कि जल निकासी होने सड़कों पर जल जमाव नहीं होने से वर्षा होने के समय उन्हें कठिनाई नहीं होगी. एटीएम अवध शरण यादव ने बताया कि शनिवार को 46.4 मिलीमीटर जबकि रविवार को 27.4 मिमी वर्षा हुई है. बता दें कि काफी दिनों से धूप रहने के कारण गन्ना, धान आदि फसल का पटवन करने में किसानों को आर्थिक व शारीरिक मेहनत बढ़ गयी थी. इस दौरान हुए बारिश से खेतों में नमी होने से गन्ना, धान, सब्जी आदि फसलों को काफी फायदा हुआ है. वह किसानों को काफी सिंचाई नहीं करने पर से आर्थिक बचत भी हुई है. इससे किसान काफी खुश हैं. मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने किसानों को मौसम खुलने के साथ ही खेतों में खाद का भुरकाव करने व बेहतर फसल प्रबंधन करने की अपील करते हुए कर्मियों को निर्देश दिया. वे अपने क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर गन्ना के फसल प्रबंधन की तकनीक से किसानों को अवगत करायें. बता दें कि मुख्य बाजार में भी कई जगहों पर वर्षा के पानी लगे होने से पैदल व बाइक सवार को यातायात में काफी कठिनाई हो रही है. लोग आवश्यक कार्यों को लेकर ही बाजार निकालने को विवश होते हैं. वैसे बारिश के मौसम में बाजार जाना मुनासिब नहीं समझते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें