Loading election data...

पढ़-लिखकर समाज के वंचितों तक सहायता पहुंचाना धर्म : ऋतेश पाठक

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:15 PM

रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से किया गया. मंच संचालन पूर्व छात्र और वर्तमान में भारत सरकार के सूचना अधिकारी ऋतेश पाठक ने किया. उन्होंने उपस्थित पूर्व छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि पढ़लिख कर केवल अपना भरण पोषण करना ही काफी नहीं है. वरन समाज के वंचितों तक सहायता पहुंचाना भी हमारा राष्ट्रीय धर्म है. आयोजन की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए पूर्व छात्र परिषद के संयोजक सह मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के साथ आत्मीय रूप से जुड़े रहने का आह्वान किया. उन्होंने अपनी रचना दसों दिशाओं में बजता है जिसके नाम का डंका, है बिहार का गौरव यह तनिक नहीं आशंका के द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा की. विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने विद्यालय के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करते रहने का संकल्प लेकर काम करने की अपील की. कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने ऐसे आयोजन को प्रेरित करनेवाला बताया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ धीरेन्द्र कुमार ने किया. पूर्व छात्र प्रतीक देव, अंबिका देव, अमित कुमार, कुमार पीयूष, मनोरंजन कुमार, रतन कुमार, रोशन कुमार, नीतेश रंजन, निरंजन कुमार, अभिषेक आनंद, अंकित कुमार, कुमार अभिषेक, चंदन कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार दीपेश, सुमन कुमार, सुभाष, मनोहर, राजीव कुमार सिंह, सुशांत कुमार, नीतिन मोहन, राहुल प्रसाद, कुमार चंद्रआशीष, प्रफुल्ल कुमार आदि ने संबोधित किया. सभी पूर्व छात्र-छात्राओं को दैनंदिनी, लेखनी आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व संस्थापक डॉ रामस्वरूप महतो की प्रतिमा पर पुष्पार्चन भी किया गया. समापन वंदेमातरम से हुआ. अध्यक्षता पूर्व छात्र अभिनव कृष्ण ने की. मौके पर आचार्य राम कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार सिंह, रामबाबू दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version