ताजपुर . नगर परिषद क्षेत्र के गोला बाजार, नीम चौक समेत कई जगहों पर बिजली के जर्जर तार को बदलने को लेकर दुकानदार एवं नगर वासियों ने डीएम को आवेदन देकर जर्जर तार बदलने की गुहार लगाई है. गत शनिवार को गोला बाजार में शाम के लगभग पांच बजे के आसपास भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिजली का तार टूटकर आवेदक शिवबालक केसरी समेत कई लोगों के कंधे पर गिर गया. संयोग था कि ये लोग बिजली करेंट की चपेट में नहीं आये. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन से सूचित कर लाइन कटवाया. पहले भी हॉस्पिटल चौक से कर्बला पोखर रोड जाने वाली सड़क पर कई बार बिजली के जर्जर तार टूट कर गिर चुका है. स्थानीय दुकानदार गंगाधर उपाध्याय, विजय चौबे, सुजय कुमार नंदी, सोनू केसरी, सहदेव प्रसाद गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि गोला बाजार ताजपुर का व्यस्त बाजार है. हमेशा यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. स्थिति को गंभीरता से देखते हुए लोगों ने डीएम से अतिशीघ्र जर्जर तार को बदलवाने की गुहार लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है