17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस महकमे में कई पदों पर फेरबदल की उम्मीद

जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही पुलिस महकमे में कई पदों पर फेरबदल की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो इसमें पुलिस अधीक्षक की रडार पर कई थानाध्यक्ष भी शामिल हैं.

समस्तीपुर : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही पुलिस महकमे में कई पदों पर फेरबदल की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो इसमें पुलिस अधीक्षक की रडार पर कई थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. ज्ञातव्य हो कि गृहविभाग के आदेश पर बीते साल नवंबर माह में पुलिस महकमें में काफी फेरबदल की गई थी. जिले में पांच की कार्य अवधी पूरी कर चुके बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया. इसके बाद जिले में कई थानाध्यक्षों की कुर्सी खाली हो गई. उनकी जगह योग्यता के आघार पर दूसरे जिला से आए नये पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस थाना की कमान सौंपी गई. इस दौरान बीते सात माह में कई अधिकारियों का परफार्मेंस काफी बेहतर रहा. वहीं, कई इलाके में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया. जिला पुलिस के मासिक अपराध बैठक में बार- बार इसकी समीक्षा की जा रही थी. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारियों को फटकार भी लग चुकी है. इघर, लोकसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से स्थानांतरण की प्रक्रिया लंबित थी. अब आगामी चार जून को जब लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जायेगी. उम्मीद है कि इसके बाद जिले में कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें