पुलिस महकमे में कई पदों पर फेरबदल की उम्मीद

जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही पुलिस महकमे में कई पदों पर फेरबदल की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो इसमें पुलिस अधीक्षक की रडार पर कई थानाध्यक्ष भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:47 PM

समस्तीपुर : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही पुलिस महकमे में कई पदों पर फेरबदल की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो इसमें पुलिस अधीक्षक की रडार पर कई थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. ज्ञातव्य हो कि गृहविभाग के आदेश पर बीते साल नवंबर माह में पुलिस महकमें में काफी फेरबदल की गई थी. जिले में पांच की कार्य अवधी पूरी कर चुके बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया. इसके बाद जिले में कई थानाध्यक्षों की कुर्सी खाली हो गई. उनकी जगह योग्यता के आघार पर दूसरे जिला से आए नये पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस थाना की कमान सौंपी गई. इस दौरान बीते सात माह में कई अधिकारियों का परफार्मेंस काफी बेहतर रहा. वहीं, कई इलाके में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया. जिला पुलिस के मासिक अपराध बैठक में बार- बार इसकी समीक्षा की जा रही थी. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारियों को फटकार भी लग चुकी है. इघर, लोकसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से स्थानांतरण की प्रक्रिया लंबित थी. अब आगामी चार जून को जब लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जायेगी. उम्मीद है कि इसके बाद जिले में कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version