Samastipur News: Outcry in protest:महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च
शहर के वीमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. डा. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय कुकृत्य के विरोध में शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्राओं द्वारा आक्रोश मार्च निकाल विरोध जताया.
समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. डा. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय कुकृत्य के विरोध में शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्राओं द्वारा आक्रोश मार्च निकाल विरोध जताया. आक्रोश मार्च महाविद्यालय गेट से थानेश्वर मंदिर होते हुए स्टेडियम मार्केट गोलंबर से होते हुए काॅलेज पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. प्रधानाचार्या ने कहा कि कोलकाता में घटित अभाया कांड इस बात की ओर इशारा करती है कि सार्वजनिक और निजी स्थान पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून, बेहतर पुलिसिंग और जागरूकता अभियानों जैसे उपायों की आवश्यकता है. प्रगति के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण चिंता बनी हुई है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए यह मार्च निकाला गया है. इस मार्च में बहुत बड़ी संख्या में छात्राओं ने बढ-चढ़कर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. इस मार्च का उद्देश्य महाविद्यालय परिवार द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से समाज को, प्रशासन को तथा न्यायपालिका को जागरूक करना था, जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं, जो कि समाज के लिए कलंक साबित होती हैं,घटित नहीं होने पाए. मौके पर प्रो. डॉ अरुण कुमार कर्ण,डॉ सोनी सलोनी, डॉ नीतिका सिंह, डॉ मधुलिका मिश्रा, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ सुरेश साह ,डॉ कुमारी अनु,डॉ पूनम कुमारी,डॉ सुमन कुमारी,डॉ काजल श्रीवास्तव,डॉ रेखा गुप्ता,डॉ स्मिता झा,डॉ स्वाति कुमारी, डॉ वंदना कुमारी,डॉ स्वीटी दर्शन, डॉ शबनम, डॉ सरस्वती कुमारी,डॉ शालीहन अहमद,डॉ संगीता कुमारी,डा. माधवी,डॉ मीना ब्राह्मणी सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है