25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों का सम्मान समाज की नैतिक जिम्मेवारी

प्रखंड के चपरा गांव में लोककवि एवं शिक्षक रहे सदानंद यादव तथा उनके भाई सच्चिदानंद यादव की मूर्तियों का अनावरण किया गया.

मोहनपुर : प्रखंड के चपरा गांव में लोककवि एवं शिक्षक रहे सदानंद यादव तथा उनके भाई सच्चिदानंद यादव की मूर्तियों का अनावरण किया गया. दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने पूर्वजों के प्रति सम्मान एवं संवेदना का भाव जगाया. पहले सत्र की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हरिवंश प्रसाद राय ने की. संचालन पर्यावरणसेवी वशिष्ठ राय वशिष्ठ ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जीएमआरडी कॉलेज के प्राचार्य डा. कुशेश्वर यादव ने किया. मुख्य अतिथि अर्थशास्त्र के प्राध्यापक रहे दयानिधि राय रहे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सदानंद यादव आजीवन अपनी सरलता एवं निश्छलता से लोगों को मुग्ध करते रहे. वह कठिन परिस्थितियों में भी अपने विनोदी स्वभाव के कारण सामान्य बने रहे. वक्ताओं ने सदानंद यादव के लोक कवित्व की सराहना करते हुए कहा कि वह प्रचलित फिल्मी धुनों पर तुरंत गीत लिख लेते थे. उनके लिखे हुए गीतों को जिलों के कई लोक गायकों ने अपना स्वर दिया. वक्ताओं ने उनके तीनों पुत्र रणधीर प्रसाद राकेश, बालवीर प्रसाद बागीश एवं अविनाश चंद्रा की सराहना करते हुए कहा कि अपने पिता एवं चाचा की मूर्तियां स्थापित कर इन्होंने समाज में यह प्रेरणा देने की कोशिश की है कि बुजुर्गों का सम्मान हमारी नैतिक जिम्मेवारी है. कार्यक्रम सदानंद यादव की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में ””””सदानंद सुधा, नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. इस पुस्तक में सदानंद यादव के गीत एवं उन गीतों पर विद्वानों के विचार प्रकाशित किये गये हैं. दूसरे सत्र में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस सत्र की अध्यक्षता सोनपुर रेल मंडल के पूर्व राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध ने की. ज्वाला साध्य पुष्प, शैलेंद्र कुमार त्यागी, भक्तराज दुखीत, प्रेम कुमार पांडे, चांद मुसाफिर, अनिल झा, मुकेश कुमार मृदुल, गया प्रसाद राय सहित करीब एक दर्जन कवियों ने अपनी कविताओं से सदानंद यादव को श्रद्धांजलि दी. धन्यवाद ज्ञापन बैजनाथ पंडित प्रभाकर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें