रेलवे की ओर से बहाली प्रक्रिया पर फिलहाल रोक
दूसरे चरण में 15 जुलाई से होना था आरआरबी पैनल के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल में कोरोना के संक्रमित केस मिलने के बाद रेलवे की ओर से बहाली प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गयी है. वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड पटना, मुजफ्फरपुर व रांची की ओर से तैयार किये गये पैनल के मुताबिक दूसरे चरण का साक्षात्कार 15 से 18 जुलाई तक होना था.
ऐसे में संक्रमण के अब तक 6 मामलों को देखते हुए इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगले आदेश तक स्थगित किया गया है. रिपोर्टिंग की अगली तिथि आने के बाद इसकी घोषणा की जायेगी. रेल मंडल की ओर से पहले चरण में 5 जुलाई तक विभिन्न ग्रेड के कर्मियों को चयनित करते हुए ऑफर लेटर दिया गया था.
वहीं दूसरे चरण में जेइ विद्युत टीआरडी, तकनीशियन 3 टीआरडी, तकनीशियन टीआरडी ओएचइ, तकनीशियन टीआरडी पीएसआइ, तकनीशियन ग्रेड 3 सिगनल व तकनीशियन ग्रेड 3 संचार के लिये 150 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था.