23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं जीत का जश्न तो कहीं खामोशी, पल पल बदलता रहा परिणाम

जिले में लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के साथ ही एक ओर जश्न तो दूसरी ओर खामोशी नजर आयी. समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के दाेनों उम्मीदवारों ने अपना कब्जा लिया है.

समस्तीपुर: जिले में लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के साथ ही एक ओर जश्न तो दूसरी ओर खामोशी नजर आयी. समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के दाेनों उम्मीदवारों ने अपना कब्जा लिया है. वहीं इंडिया गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों को मतों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. परिणाम की घोषणा के साथ ही विजयी प्रत्याशी एवं समर्थकों के बीच खुशी का दौड़ चल पड़ा. लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाये और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. वहीं, हारे प्रत्याशी और उनके समर्थक गम के समंदर में डूबे रहे. कहीं बैंड बाजे के साथ लोग थिरक रहे थे तो कहीं वीरानी छायी हुई थी. मंगलवार सुबह समस्तीपुर लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने सपरिवार शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.

मोबाइल और टीवी से चिपके रहे लोग

मतदान केंद्र के अंदर समर्थकों के जाने पर प्रतिबंध था. इसके चलते तमाम समर्थक काउंटिंग हॉल के बाहर चौक चौराहों पर खड़े होकर अपने अपने प्रत्याशियों के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं से अपने प्रत्याशी के बढ़त का हाल जानते रहे. पल पल चुनाव का परिणाम बदलता रहा. कही आकडों में लोग उलझे थे तो कहीं मतों का अंतर दिखाई दे रहा था. दिनभर लोग मोबाइल और टीवी से चिपके रहे. नतीजा आता गया और लोगों का उत्साह बढ़ता गया. विजयी प्रत्याशियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. मतदान केंद्र के बाहर लोग ढोल बाजे के साथ जीत का जश्न मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खेमे में खामोशी दिख रही थी. चौक चौराहों पर चाय पान की दुकान में भी दिनभर चुनाव के नतीजों पर चर्चा होती रही. लोग अपने अपने हिसाब से चुनाव परिणाम की गणित बना रहे थे.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना

जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले के समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित काउंटिंग हॉल के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे. व्यवस्था ऐसी की परिंदा भी पर न मार सके. मतगणना स्थल पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. सिर्फ अंदर ही ऐसा नजारा नहीं था बल्कि बाहर का भी नजारा देखने लायक था. मुख्य द्वार पर अंद आने वाले काउंटिंग एजेंट और प्रत्याशियों की जांच की जा रही थी. सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एएसपी संजय पांडे संभाल रहे थे. वहीं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे थे. सुरक्षा के लिहाज के पर्याप्त बलों की तैनाती की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें