पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले का खुलासा
करूआ लीची बगान में अपराध की साजिश रचते अवैध हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
समस्तीपुर . जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव में बीते 31 मार्च को ज्वलामुखी पेट्रोल पंप के कर्मी को लूटने वाले छह शातिर बदमाशों को स्थानीय पुलिस ने रविवार शाम करूआ लीची बगान में अपराध की साजिश रचते अवैध हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों की पहचान सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना के महेशपुर निवासी शिवशंकर चौधरी उर्फ शिवशंकर सहनी के पुत्र रंजन कुमार, भोला महतो के पुत्र गुड्डू कुमार, दरभंगा जिले के विशनपुर थाने के धनकी बंसत निवासी वकील शर्मा के पुत्र प्रशांत कुमार, संजय बैठा के पुत्र मनीष कुमार, सुशील ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार, िपतांबर शर्मा के पुत्र रोहित कुमार के रुप में हुई है. पकड़े गये आरोपितों के पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, तीन कारतूस, छह मोबाइल, पांच बाइक, पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे गये आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त कपड़ा बरामद किया. सोमवार को सदर डीएसपी टू विजय कुमार महतो ने मामले का पर्दाफाश किया. कहा कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो क्षेत्र में लूटपाट व राहजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. रविवार शाम चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति को गुप्त सूचना मिली की करूआ गांव के वार्ड 13 स्थित लीची गाछी में कुछ असामाजिक तत्व हथियार के साथ एकत्रित होकर किसी अपराध की साजिश कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी. उक्त स्थान पर पुलिस ने दबिश बनाई. इस दौरान पुलिस काे देखते ही बदमाश भागने की कोशिश किये. पीछा कर पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक आरोपित वहां से भाग निकला. जांच क्रम में पुलिस को आरोपितों के पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, तीन कारतूस, छह मोबाइल, पांच बाइक बरामद किया. पूछताछ में रंजन कुमार और गुड्डू कुमार ने बीते 31 मार्च को सहुरी स्थित ज्वालामुखी पेट्रोल पंप के कर्मियों से हुई लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर के हत्था थाना इलाके से एक एचएफ डिलक्स बाइक के साथ गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से पेट्रोल पंप लूटने वाले अपराधियों के पहने वस्त्र बरामद हुए. डीएसपी ने बताया कि आरोपितों से बरामद दो बाइक दरभंगा के विशनपुर इलाके से चोरी की है. पकड़े गये बदमाशों का पूर्व आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह कल्याणपुर थानाध्यक्ष नीतीश चंद्र धारिया, डीआइयू शाखा प्रभारी अजीत कुमार, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक शिव कुमार यादव, चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, दारोगा शेखर सुमन, संजीव कुमार सिंह, मनीषा कुमारी, सिपाही मोनू कुमार, शंकर कुमार, मुरारी कुमार, समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है