आशा कार्यकर्ताओं की क्षमतावर्द्धन की गई समीक्षा

सामुदायिक स्वास्थ्य के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर वाइज बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:42 PM

मोहिउद्दीननगर : सामुदायिक स्वास्थ्य के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर वाइज बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने की. संचालन बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं की क्षमतावर्द्धन की समीक्षा की गई. इसमें बच्चों व गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करने, विवरणी रजिस्टर को संधारित करने, संचारी व गैर संचारी बीमारी से संबंधित सर्वे का फॉर्म भरने, परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपती का चयन करने, जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव को लेकर अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान संचालित करने, एमआर 1 व एमआर 2 के तहत नियमित टीकाकरण के संदर्भ में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि विवरणी अधूरा रहने की स्थिति में इसका ऑनलाइन आरसीएच पोर्टल पर इंट्री नहीं हो पाती है. जिसके कारण लाभार्थी कई लाभों से वंचित रह जाते हैं. इस दौरान कॉर्डिनेटर मणि कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को एड्स के कारण व निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर रिंकू कुमारी, इंदु कुमारी, बबीता कुमारी, रेखा देवी, सुनीता देवी, बीएमसी अजय कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version